डीएम बी.एन. सिंह का कॉलेजों को निर्देश, सक्रिय करें एंटी रैगिंग दस्ता

ग्रेटर नोएडा : डीएम बी.एन सिंह ने जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में रैकिंग पर पूर्णतः रोक लगाने के उद्देश्य से सभी शिक्षण संस्थाओं में गठित एंटी रैकिंग बोर्ड एवं कमेटियों का तत्काल संक्रिय करने के निर्देश दिया है। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को स्पष्ट रूप से कहा है सभी शिक्षण संस्थाओं में 3 दिनों के भीतर हैल्पलाईन भी जारी करें।

कलक्ट्रेट के सभागार में इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुये डीएम बी.एन. सिंह ने सभी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को स्पष्ट करते हुये कहा है कि किसी भी संस्था में बच्चों की रैगिंग को बहुत ही गम्भीरता के साथ लिया जायेगा और कार्यवाही की जायेगी । अतः समस्त शिक्षण संस्थायें अपने संस्थानों में रैगिंग पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य नियमानुसार सभी कार्यवाही अपने स्तर पर करें। उन्होनें कहा कि उनके संस्थानों में जो एंटी रैगिंग बोर्ड/कमेटियाॅ बनी हुयी है उन्हें पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये और ऐसे प्रयास किये जाये कि किसी भी शिक्षण संस्था में किसी भी बच्चें रैगिंग न होने पाये।

उन्होनें कहा कि सभी संस्थाओं में एंटी रैगिंग सेल के साथ साथ हैल्पलाईन होना भी आवश्यक है। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जनपद की 211 शिक्षण संस्थाओं में 3 संस्थाओं में यह हैल्पलाईन बनायी गयी है। इस सम्बन्ध में डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी संस्थानों में आगामी 3 दिनों में हैल्पलाईन तैयार कर उसकी रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। उन्होंनेें यह भी कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं में एंटी रैगिंग बोर्ड/कमेटियों के सदस्यों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं डीआईओएस के नम्बरों को भी डिस्प्ले किया जाये ताकि किसी बच्चें के साथ रैगिंग होने पर उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को प्राप्त हो सकें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं बच्चों के नशे की आद्द से बचाने के लिये विशेष प्रयास किये जाये और यदि उनकी जानकारी में यदि कही पर भी ड्रग्स आदि बिक्री की सूचना प्राप्त हो तो उसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को तत्काल दी जाये इसके लिये जिलाधिकारी द्वारा सभी को अपना मोबाईल नंबर भी बैठक में उपलब्ध कराया और इस सम्बन्ध में मैसेज के माध्यम से सूचना चाही गयी।

जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी शिक्षण संस्थान में छात्र/छात्राओं के उत्पीड़न को बर्दास्त नहीं किया जायेगा यदि किसी संस्थान के सम्बन्ध में ऐसी कोई शिकायत जिला प्रशासन को मिलती है तो उसमें बहुत ही सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त छात्र/छात्राओं का आहवान किया है कि यदि किसी शिक्षण संस्थान में किसी प्रकार का उत्पीड़न किया जा रहा है या किसी प्रकार से परेशान किया जा रहा है तो उसकी सूचना तत्काल डीएम वाॅर रूम के MOBILE NUMBER – 9871428532 पर दी जा सकती है और अपनी समस्या के सम्बन्ध में वाट्सआप पर जानकरी दी जा सकती है। जिला प्रशासन की ओर से इसे बहुत ही गम्भीरता के साथ लेकर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी देखे:-

स्थापना दिवस पर बिरला इंस्टिट्यूट में गांधीजी की विशाल प्रतिमा का अनावरण
जीएल बजाज इंजीनियरिंग के छात्र रहे मनीष लवानिया का SSC -CGL में चयन, NCB में बने इंटेलिजेंस अधिकारी
सावित्री बाई में "एक दीप" और सेंट जोसफ स्कूल में "एक शाम" शहीदों के नाम कार्यक्रम
आइआइएमटी कॉलेज में अटल जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित
शिक्षा से ही मिलेगी सफलता : डॉ.अजय पाल शर्मा
जी.एल. बजाज में इन्टरप्रिन्योरशिप, इन्यूवेशन एण्ड इनोवेशन विषय पर फैकल्टी डेवलोपमेंट प्रोग्राम की शु...
पीएमकेवी केंद्र द्वारा कौशल मेला का आयोजन
जीडी गोयनका में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एन.एस.एस स्वयं सेवकों और छात्रों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
जीएल बजाज में मैनेजमेण्ट प्रेक्टिसेस फार सस्टेनेबिलिटी पर अंतरष्ट्रीय सेमिनार
शारदा विश्वविधालय के स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर के विधार्थियों ने बनाया कंक्रीट के फर्नीचर
प्रेरणा विमर्श 2020 का तीसरे दिन सोशल मीडिया कॉनक्लेव का आयोजन
प्रधान अध्यापिका गीता भाटी को चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने किया सम्मानित
आईआईएमटी कॉलेज में स्वलक्ष्य-2022 का समापन, छात्र और छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
एकेटीयू में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
आईआईएमटी कॉलेज में पर्यावरण निदेशालय ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक