Covid Vaccine: स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों में अलग-अलग वैक्सीन लगवाने के लिए तय किए रेट

नई दिल्ली, एएनआइ। पीएम मोदी की वैक्सीन को लेकर घोषणा के बाद निजी अस्पतालों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलग- अलग वैक्सीन के लिए अधिकतम दाम निर्धारित किए हैं। वैक्सीन निर्माताओं द्वारा वर्तमान में घोषित कीमतों के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों के लिए वैक्सिन के दाम तय किए हैं। इस आधार पर कोविशील्ड वैक्सीन का दाम 780 रुपये प्रति डोज होगा। वहीं स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का दाम 1410 रुपये प्रति डोज होगा। वहीं रुसी वैक्सीन स्पूतनिक-V का दाम प्राईवेट अस्पतालों के लिए 1145 प्रति डोज होगा। इसमें 5 फीसद जीएसटी के साथ- साथ 150 रुपये प्रति डोज सर्विस चार्ज भी शामिल है। निजी अस्पताल इससे ज्यादा कीमत नहीं वसूल सकते हैं।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को देश के नाम संबोधन में कहा था कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पैसे देखकर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वो लोग ऐसा कर सकते हैं। निजी अस्पतालों में पैसे देकर वैक्सीनेशन भी जारी रहेगा लेकिन इस दौरान अस्पतालों में सरचार्ज 150 रुपये से ज्यादा नहीं होगा।

इस बीच केंद्र सरकार वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए मंगलवार से एक्शन मोड में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 74 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसमें 25 करोड़ कोविशील्ड और 19 करोड़ डोज़ कोवैक्सीन की शामिल है। इसके अलावा सरकार ने ई -बायोलॉजिकल लिमिटेड के टीके की 30 करोड़ खुराक खरीदने का भी आदेश दिया है, जो सितंबर तक उपलब्ध होगी। सरकार ने इन कंपनियों को ऑर्डर की 30 फीसदी रकम एडवांस में ही जारी कर दी है।

दिसंबर तक सभी वयस्कों को टीका लगाने के लिए सरकार ने 127.6 करोड़ डोज की व्यवस्था कर ली है। इससे पहले, 31 जुलाई तक के लिए सरकार 53.6 करोड़ डोज का आर्डर दे चुकी है। इसमें स्पुतनिक-वी शामिल नहीं है, जिसका रूस से आयात होना शुरू हो चुका है और जुलाई के बाद भारत में बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन भी होने लगेगा।

यह भी देखे:-

प्राधिकरण की लापरवाही से हुई ट्रक दुर्घटना
लखीमपुर हिंसा : आज राष्ट्रपति कोविन्द से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राहुल-प्रियंका भी होंगे श...
मोदी कैबिनेट में फेरबदल: मनसुख मांडविया को बनाया गया स्वास्थ्य मंत्री, अश्विनी वैष्णव देश के नए रेल ...
1 ओपन चिल्ड्रंस डे कराटे कप 2021में गौतमबुद्ध नगर के बच्चे रहे अव्वल, झटके कई पदक
चेन और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय बावरिया गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई 10...
WhatsApp Update : फोन और नंबर बदलने पर डिलीट नहीं होगा WhatsApp, जानिए कैसे काम करेगा नया फीचर
पेट्रोल -डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
'रावण' के निधन पर दुखी हुए लक्ष्मण और सीता, शेयर किया इमोशल पोस्ट
महंगाई, पंचायत व ब्लॉक प्रमुख विवाद को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, धारा 144 के उलंघन में इन नेताओ...
नगर पालिका के सफाईकर्मियों को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान
बेसिक शिक्षा विभाग : लंबे समय से एक ही जगह जमे कर्मी 10 जुलाई तक हटाए जाएंगे
कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलने वाली मदद को लेकर SC में सुनवाई
गौ-वंश की रक्षा के लिये समर्पित एक हॉस्पिटल
ग्राइंडर एप के जरिये समलैंगिकों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
अभिभावकों की जेब होगी ढीली : स्कूलों की किताब-कॉपी 10-15 फीसदी तक महंगी
Ujjwala Yojana 2.0 : 20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, विभिन्न जिलों में लाभार्थियों से किया संवाद