अभी सुलग रही है हल्दीराम की फैक्ट्री में आग
नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित मशहूर मिठाई और नमकीन बनाने वाली कंपनी हल्दीराम की सेक्टर-68 में स्थित कंपनी में बीती रात को लगी भयंकर आग को बुझाने का काम आज दोपहर तक भी जारी था । आग बुझाने में दमकल विभाग की 30 गाडिय़ां लगी हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को करीब 7.00 बजे सेक्टर 68 स्थित हल्दीराम कंपनी में आग लग गई थी। मौके पर दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ व मेरठ से दमकल विभाग की 30 गाडिय़ां बुलाई गईं। रात से आज दोपहर तक आग बुझाने का काम चल रहा है। आग पर ऊपरी तौर पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कंपनी के अंदर अभी भी आग की लपटें रूक-रूक कर निकल रही है। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में 1 दिन का समय और लग सकता है। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की सूचना पाकर डीएम बीएन सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार भी मौके पर पहुंचे। आग के चलते सेक्टर 68 में रात से सुबह तक भगदड़ का माहौल रहा। देर रात को नोएडा में हो रही तेज बारिश के चलते भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस आग में करोड़ों रुपए की क्षति होने की संभावना है आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है।