थिनर बनाने वाली केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोडो का समान जल कर खाक, कोई हताहत नहीं
-आग की भव्यता को देखते दमकल विभाग ने आस-पास के फायर स्टेशन से 15 दमकल की गाड़ियां बुलाई
-ड्रमो में स्टरेज़ कर के रखे केमिकल में ब्लास्ट होने से ड्रम आसमान मे उड़ने लगे।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट-सी इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने लगने से हड़कंप मचा गया। फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था जिसके कारण देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के बाहर आग के साथ ही धुएं का तेज गुबार देखा जा सकता था।
सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह और नुकसान का अनुमान अभी नहीं लग पाया।
धू-धू कर जल रही ये E-28 सूरजपुर साइट-सी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल फ़ैक्टरी है जिसमे थिनर बनाया जाता था। और काफी थिनर को स्टरेज़ कर रखा गया था। सुबह केमिकल फ़ैक्टरी अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरु किया। यहाँ थिनर को ड्रमो में स्टरेज़ कर के रखा गया जिनमे ब्लास्ट होने लगा और ड्रम आसमान मे उड़ने लगे। जिससे आग पर काबू पाने मे दमकल विभाग को काफी मशक्कत कानी पड रही है। आग इतनी भयावह थी की दमकल विभाग को नोएडा फेज -1 नोएडा फेज-2, सैक्टर 58 फेज -3 से और गाड़िया मंगवानी पड़ी। सीएफ़ओ अरुण कुमार के अनुसार आग लगने के कारणो का पता जांच के बाद ही चल पायेगा। वही इस आग से कितना नुक्सायन हुआ है इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है। लेकिन प्रराम्भिक जांच में इसे करोडो का बताया जा रहा है।