बाबतपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए यात्री के पास से मिला सोना
लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोमवार को शारजाह से वंदेभारत मिशन के तहत आये यात्री के पास से कस्टम विभाग ने सोना बरामद किया है। एयर इंडिया के विमान से पहुंचे यात्री को शक के आधार पर पूछताछ की गई और जांच में 239.650 ग्राम सोना पकड़ा गया। यात्री ने सोना अंडरवियर में छिपाकर रखा हुआ था। इसकी कीमत 11 लाख 98 हजार 250 रुपये आंकी गयी है। सोमवार सुबह 7.30 बजे शारजाह से एयरइंडिया एक्सप्रेस के विमान संख्या एआई 184 से आये विमान यात्री सीवान निवासी विजय कुमार के पास से सोना बरामद किया गया। सोने के पेस्ट के रूप में पहना गया था जिसे एयरपोर्ट पर लगे जांच उपकरण भी नहीं पकड़ सके। कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यात्री के पास से बीस लाख रूपये से कम सोना बरामद होने के बाद विधिक कार्यवाही कर यात्री को छोड़ दिया गया। एयरपोर्ट पर यात्री के पास से बरामद सोने का वजन 284.480 ग्राम था। लेकिन वैल्यूयर की ओर से सोने को अलग करने के बाद इसका वजन कम हो गया। यह यात्री दो माह बाद शारजाह से वापस आया है।