समाजसेवा के क्षेत्र में राहुल जाटव को मिला समता अवार्ड
ग्रेटर नोएडा : जारचा के रहने वाले राहुल जाटव को समता समाज द्वारा समता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरीयम में आयोजित समता अवार्ड समारोह में उन्हें समाजसेवा के लिए और प्रसिद्ध गायिका बुद्धमित्रा को उनके प्रसिद्धि के लिए सम्मानित किया गया।
बता दें राहुल जाटव रियल एस्टेट के करोबार से जुड़े हुए हैं और ग्रेट जाटव समाज के सदस्य हैं। राहुल पिछले सात वर्षों से क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे हैं । क्षेत्र के गरीब बच्चों, महिलाओं और जरूरतमंदों लिए राहुल सदैव खड़े मिलते हैं। वो समय समय पर क्षेत्र की समस्या से सम्ब्नधित मुद्दे भी उठाते हैं।
इस अवार्ड समारोह के आयोजक कलीराम तोमर ने बताया राहुल के समाज सेवा के प्रति इसी समर्पण भाव को देखते हुए समता समाज ने उन्हें पुरस्कृत किया है।
उन्होंने बताया समता समाज पिछले कई वर्षों से यह अवार्ड सेरोमनी कर रहा है। यह अवार्ड समाज सेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उन लोगों को चुन कर दिए जाते हैं जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है । इसके लिए एक कमेटी पूरे देश में सर्वे करती है। जिसके बाद पुरस्कार पाने
वाले लोगों का चयन किया जाता है।