पाकिस्तान में धड़ल्ले से बिक रही महिंद्रा ‘Thar’ की कॉपी, चीन में बनाई गई है ये डुप्लीकेट एसयूवी!

पड़ोसी मुल्क चीन को अगर डुप्लीकेट बनाने की मशीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। चीन पूरे विश्व में प्रोडक्ट्स की कॉपी करने के लिए विख्यात है। फिर चाहे वो आईफोन हों, दूसरी कंपनियों के स्मार्ट गैजेट्स हों या फिर बाइक या कार ही क्यों न हो। ताज़ा मामला कार की कॉपी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कुछ चाइनीज कंपनियां अपनी गाड़ियों की बिक्री करती हैं। आज हम आपको पाकिस्तान में बिकने वाली ऐसी ही एक चाइनीज कार के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय कंपनी महिंद्रा की दो गाड़ियों का मिक्स्चर या यूं कहिये कि दो गाड़ियों के डिजाइन को मिलाकर तैयार की गई एक कार है।

एक्सटीरियर : बता दें चीन की इस कार निर्माता कंपनी का नाम BAIC है और यह पड़ोसी मुल्क में BJ40 Plus नाम से एक कार की बिक्री करता है। जो दिखने हूबहू महिंद्रा थार की तरह लगती है, हालांकि इसकी फ्रंट ग्रिल कंपनी की ही एक और एसयूवी बोलेरो से मेल खाती है। बाकी रियर प्रोफाइल और साइड प्रोफाइल पूरी तरह थार की जैसी लगती है। हालांकि टेल लैंप, टेलगेट डिज़ाइन और टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील काफी हद तक आपको अमेरिकी वाहन निर्माता जीप रैंगलर की याद दिला सकते हैं।

फीचर्स : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बिक रही और उसी के दोस्ताना व्यहवाहर वाले मुल्क चीन से आई BAIC की BJ40 Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 12.3 इंच का LCD इस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले मिलता है जो 10 इंच के टच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। वहीं रियरव्यू मिरर के पीछे एक इनबिल्ट डैशकैम दिया गया है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। वहीं साथ में आपको क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंटोल, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं मिलते हैं।

इंजन : थार की कॉपी इस BJ40 Plus के इंजन की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह एक ऑफ-रोडर एसयूवी है। इसमें 2.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 250 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। बता दें पिछले दिनों चाइना में निंजा बाइक की कॉपी फिंजा नज़र आई थी। वहीं इससे पहले चाइनीज़ मार्केट में इसी साल भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कॉपी एडवेंचरस बाइक को भी देखा गया था।

 

यह भी देखे:-

चुनाव 2024: बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव, न NDA न INDIA, मायावती का बड़ा एलान
दिवाली के उपलक्ष्य में रोशनी से नहाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर।
योग और स्वास्थ्य, पाचन/उदर - समूह के योगासन, बता रहे हैं योग गुरु ऋषि वशिष्ठ
दिल्ली सहित इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज फिर से बंद, जानिए कब खुलेंगे
ग्रेटर नोएडा में मॉल, कॉम्प्लेक्स व होटल बनाने का एक और मौका
Yamuna Authority: 781 किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड का आवंटन
गाँवो के लिए प्राधिकरण का बजट है नाकाफी - नोवरा
मायावती का ब्राह्मण कार्ड: खुशी दुबे की रिहाई के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी बसपा
प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सख्त मुहिम, 132 एंटी स्मॉग गन और 66 वाटर टैंकर तैन...
करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा मीठे शरबत का वितरण
रोटरी क्लब ने लगाया रक्त दान शिविर
नेशनल डांस स्पोर्ट विजेता विक्की गौतम का  किसान एकता संघ ने किया भव्य स्वागत
दीवार गिरने से हुई मौत के मामले में हुई गिरफ्तारी
Monsoon Session 2021 : आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फैक्टरिंग रेगुलेशन संशोधन विधेयक पेश करेंगी
Krishna Janmashtami 2023: आज या कल... कब मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव?
महिला सशक्तिकरण: महिला दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने मांगे सुझाव