ICC T20 World Cup- बीसीसीआइ व आइसीसी के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

नई दिल्ली। बीसीसीआइ ने भले ही आधिकारिक तौर पर आइसीसी से ये ना कहा हो कि हम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में विश्व कप कराएंगे, लेकिन वहां पर टी-20 विश्व कराने को लेकर रविवार को आइसीसी के अधिकारियों और बीसीसीआइ के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। दैनिक जागरण ने पांच जून को प्रकाशित अंक में ही बता दिया था कि टी-20 विश्व कप आयोजन अब भारत में नहीं, बल्कि यूएई में ही होगा। अब इसके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बीसीसीआइ के एक पदाधिकारी ने बताया कि बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल और आइसीसी के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को दुबई में बैठक की। बीसीसीआइ सचिव जय शाह शनिवार को ही भारत लौट आए थे, इसलिए वह इस बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये शामिल हुए। अब टी-20 विश्व कप यूएई में कराने के लिए आपस में यह तय किया जा रहा है कि राजस्व को किस तरह से बांटा जाएगा। अगर यह विश्व कप भारत में होता तो राजस्व दूसरी तरह से बंटता।

होटलों की बुकिंग को लेकर भी बात हुई

बीसीसीआइ की शनिवार को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बैठक हुई थी और अब रविवार को आइसीसी के साथ बैठक हुई। इन बैठकों में इस बात पर चर्चा हुई कि राजस्व का बंटवारा कैसे होगा।बीसीसीआइ अधिकारी ने आगे बताया कि इसके अलावा, बैठक में होटलों की बुकिंग को लेकर भी बात हुई, क्योंकि उसी समय वहां पर दुबई एक्सपो (इस साल एक अक्टूबर से अगले साल 31 मार्च तक) होना है, जिसमें दुनिया भर के लोग आएंगे। ऐसे में आइसीसी और बीसीसीआइ के सामने सबसे बड़ी चुनौती 16 टीमों के लिए होटल की बुकिंग करना होगी।

इन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई

मालूम हो कि आइपीएल का बाकी सत्र सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेला जाएगा। बीसीसीआइ पदाधिकारी ने आगे बताया कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आइपीएल के तुरंत बाद टी-20 विश्व कप शुरू हो जाएगा, ऐसे में उसके लिए किस तरह से पिचें तैयार की जाएंगी और हर मैदान पर कितनी पिचें तैयार की जाएंगी। दर्शकों के आने या नहीं आने की स्थितियों में किस तरह की योजना रहेगी। इन दोनों मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई।

बायो-बबल को लेकर सबसे लंबी चर्चा चली

इसके अलावा बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित माहौल) को लेकर सबसे लंबी चर्चा चली, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि बायो-बबल को किस तरह से किया जाए, जिससे कि कोरोना का एक भी संक्रमण का मामला नहीं आए। साथ ही इसमें किस कंपनी को शामिल किया जाए। बैठक के दौरान इस बात का उदाहरण भी सामने रखा गया कि पिछली बार जब यूएई में आइपीएल हुआ था तो बायो-बबल ने बहुत अच्छा काम किया था।

ओमान में क्वालीफायर मैच कराने को लेकर भी चर्चा हुई

इसके अलावा ओमान में क्वालीफायर मैच कराने को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, इसे लेकर अभी यूएई की सरकार से बात करनी पड़ेगी, क्योंकि इसमें एक पेंच यह भी है कि यदि हम ओमान में क्वालीफायर कराते हैं और जो दो टीमें क्वालीफाई होकर आएंगी तो अगर यूएई सरकार उन्हें 15 दिन के क्वारंटाइन पर भेजती है तो पूरा विश्व कप खतरे में पड़ जाएगा। उसके लिए अभी आइसीसी और बीसीसीआइ यूएई सरकार से अनुमति मांगेगे कि इसको लेकर छूट दी जाए कि वे टीमें ओमान के बायो-बबल से सीधे यूएई के बायो-बबल में आ जाएं और उन्हें क्वारंटाइन नहीं करना पड़े। अगर यूएई सरकार ये बात मानती है तभी ओमान में क्वालीफाइंग मैच कराए जाएंगे, नहीं तो दूसरा रास्ता देखा जाएगा।

यह भी देखे:-

किसान एकता संघ: आवारा पशुओं के संबंध में जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
खूनी संघर्ष में इजराइल-फिलिस्तीन आमने-सामने, क्या है विवाद की वजह?
शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे  सद्गुरु,  "मिट्टी बचाओ" (Save Soil)  अभियान के तहत छात्रों को किया जागरू...
सपा बड़े भाई तो रालोद छोटे भाई की भूमिका में सामने आए, जनपद में मिलकर पंचायत चुनाव लड़ेंगे 
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस के बाद अब सीएनजी भी महंगी
मिशन रोजगार: दीपावली से पहले सीएम योगी का युवाओं को बड़ा तोहफा
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल
ग्रेटर नोएडा : लूट के मामले में फरार बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल, 25 हज़ार का था ईनाम 
सुप्रीम कोर्ट : अदालतों को जमानत देने या नहीं देने का कारण स्पष्ट करना होगा
विभिन्न जगहों से दो बदमाश गिरफ्तार, मादक पदार्थ और अवैध हथियार बरामद
लाखों के पटाखे सहित दुकानदार गिरफ्तार
Kia EV6: पेश हो गई है नई इलेक्ट्रिक कार, 500Km की ड्राइविंग रेंज और महज 18 मिनट में होगी चार्ज! जाने...
गलगोटियास विश्वविद्यालय में "स्टार्टअप कम्युनिटी" का भव्य शुभारंभ: उद्यमिता को मिलेगी नई दिशा
समसारा विद्यालय में चुनावी प्रक्रिया का सफल आयोजन
कोरोना के नए वैरिएंट 'लैम्बडा' की चपेट में आए 29 देश, इसके आगे एंटीबॉडी भी होगी बेअसर
पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने कराया गौर सिटी की विभिन्न सोसायटियों में निःशुल्क टीकाकरण