विरोध प्रदर्शन : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक व संयुक्त मोर्चा ने कृषि बिल जलाया 

आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एवं संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर  भारत सरकार द्वारा 5 जून 2020 को तीन कृषि बिल किसानों को पर थोपे गए थे जिस पर तभी से किसान विरोध प्रदर्शन आपत्ति कर रहे हैं पिछले छह-सात महीने से किसान संगठन धरने पर बैठे हैं किसानों का आह्वान है कि जब तक तीनों बिल वापिस नहीं होंगे तब तक घर वापिस नहीं जाएंगे प्रदर्शन को लेकर आज गौतम बुध नगर के जिला मुख्यालय सूरजपुर महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना के नेतृत्व में, दादरी तहसील अध्यक्ष फिरे राम तोगड के नेतृत्व में, सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा जी के नेतृत्व में जेवर तहसील अध्यक्ष शमशाद सैफी के नेतृत्व में तीनों कृषि बिलो की प्रतियां जलाकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने कहा भारत सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं जबरदस्ती इन तीनों कानून को किसानों पर थोप रही है किसानों का गेहूं सरकारी कांटों पर तोल नहीं  कराई जा रही है किसान बहुत परेशान हैं यूरिया और डाई के रेट आसमान छू रहे हैं मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा पुराना जैसी महामारी में आज किसान मजदूर रिक्शा वाले व अन्य गरीब तबके के लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं मजदूर लोगों के रोजगार छिन गए हैं महंगाई बहुत बढ़ गई है केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोई मदद नहीं मिल रही है इससे मजदूर किसान व अन्य वर्ग के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं इस कोरोना महामारी में हॉस्पिटलों के बिल बहुत बड़ा दिए हैं आम आदमी पर इलाज कराना बड़ा मुश्किल है हम सभी किसान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इन तीनों बिलों को वापस ले महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना ने कहा सरकारी हॉस्पिटल एवं निजी हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा बढ़ाई जाए गांव-गांव कोराना का टीकाकरण कराया जाए गांव में दवाइयां सैनिटाइजर मास्क व अन्य उपकरण वितरण कराए जाएं गांव-गांव कोराना से जागरूक कराया जाए इस मौके पर सुरेंद्र नागर कपिल नागर सुभाष सिलारपुर भिकारी प्रधान ब्रह्म शर्मा अंकुर शर्मा विनोद पंडित इरशाद सैफी शमशाद सैफी बिल्लू चौधरी रविंद्र भगत जी योगी नंबरदार बेली भाटी धर्मेंद्र चपराना धर्मपाल स्वामी मुकेश विकास संजय धीरज चौधरी ज्ञानी प्रधान अजब प्रधान धीरेश नंबरदार प्रदीप अंबावता हरेंद्र चौधरी अनिल चौधरी महेश खटाना जोगेंद्र कसाना दीपक नागर जितेंद्र कसाना मंसाराम खटाना कपिल कसाना जयराम मुखिया राजवीर सरपंच सत्ते भाटी योगेश भाटी जगदीश दीपक शर्मा सुरेंद्र तेवतिया मांगेराम प्रधान जगपाल सिंह मिंटू सिंह बलराज सिंह तोगङ  बिसम्बर सिंह नरेश तेवतिया नेमपाल सिंह ललित शर्मा संजय कोरी राजीव कोरी धर्मबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा गंभीर
भाकियू ने सीओ को ज्ञापन सौंपा , फायर बिग्रेड  गाड़ी की माँग
दिल्ली -एनसीआर में छाई जहरीली धुंध की चादर , AQI पहुंचा खतरनाक लेवल पर
सर्वोकॉन ने विस्तार रणनीति की घोषणा की: उत्तर प्रदेश के हापुड में नई फैक्टरी का निर्माण।
दर्दनाक : खूनी ट्रक ने ली बाइक से जा रहे माँ-बच्चे की जान
ग्रेटर नोएडा: पथिक स्टेडियम में होगा भव्य योगा शिविर का आयोजन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल होंगे मुख...
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के चौथे दिन प्रदर्शकों को जबरदस्त कारोबार मिला, रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ...
किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू ने की  बैठक
ग्रेटर नोएडा निवासियों  को जल्द मिलने लगेगा गंगाजल
आरडब्ल्यूए के चुनाव में सियासी नारों की गूंज
कैमरा लेंस बनाने की फैक्टरी में बायलर फटा, दो मजदूर घायल
अनियंत्रित ट्रेक्टर हाईवे से गिर कर पलटा, एक की मौके पर मौत
कोतवाली के बाथरूम में बर्खास्त सिपाही की मौत,परिचितों से मिलने गया था सिपाही
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत
जानिए, क्यों नहीं जीना चाहता है कन्हैया , राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
रमजान पर्व को लेकर दनकौर कोतवाली में हुई शांति बैठक