चौकी प्रभारी ने पौधरोपण कर, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
चौकी प्रभारी ने पौधरोपण कर, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बिलासपुर(खालिद सैफी):विश्व पर्यावरण दिवस पर दनकौर क्षेत्र के लोगो ने विभिन्न विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।दनकौर कोतवाली क्षेत्र की बिलासपुर पुलिस चौकी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चौकी प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में चौकी स्टॉफ ने चौकी के बाहर व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों पौधें पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधें रोपित किए।पुलिस स्टॉफ ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली हैं। जिससे की इन्हें पेड़ बनता देख सके।कस्बा चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने एसडी कन्या विद्यालय में पौधरोपण के मौके पर बताया कि पौधों को लगाने से पर्यावरण में तो सुधार होगा ही साथ ही यह पौधें हमारे आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखते है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में किसी खास मौके पर पौधारोपण करना चाहिए।पर्यावरण संरक्षण टीम के अध्यक्ष संजय नवादा ने कहा कि आनेवाले दिनों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए पेड़ जरूरी है। पेड़ हमें शुद्ध ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं।इस मौके पर सबइंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ,हेड कांस्टेबल उपदेश सिंह, सुबोध सभासद ,संजय नागर, ममता शर्मा ,प्रशांत नागर , अजय आदि लोग मौजूद रहे।