आठ जून से कोलकाता-जम्मूतवी का संचालन बहाल, 12 से चलेगी छपरा-पनवेल स्पेशल, यात्रियाें को होगी सुविधा
देश में कोरोना वायरस के दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। पहली जून से अनलॉक होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में लम्बे समय से प्रभावित ट्रेनों को धीरे- धीरे बहाल किया जा रहा है। इसके तहत वाराणसी के रास्ते कोलकाता (पश्चिम बंगाल) को जम्मू को जोड़ने वाली गाड़ी संख्या-03151 कोलकाता- जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन आठ जून से किया जाएगा। हालांकि यह ट्रेन प्रतिदिन के बजाय सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलाई जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 03152 जम्मूतवी- कोलकाता स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 जून से किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड से जारी दिशा निर्देश के अनुसार यह ट्रेन निर्धारित समय पर चलाई जाएगी। इस सुविधा की बहाली से माता वैष्णो दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर छपरा से पनवेल के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 से 27 जून तक किया जा रहा है। उत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या- 05193 छपरा- पनवेल स्पेशल रात्रि 1.09 बजे वाराणसी जंक्शन पहुचेगी। 10 मिनट का ठहराव लेकर यह ट्रेन गन्तव्य को प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-05194 पनवेल- छपरा स्पेशल रात्रि दस बजे वाराणसी जंक्शन आएगी।