नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 68 लोगों को दवाएं दी
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 68 लोगों को दवाएं दी
बिलासपुर(खालिद सैफी):शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में आस्था अस्पताल के सौजन्य से रामपुर माजरा स्थित नेहा पब्लिक स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आस्था अस्पताल के डाक्टर सचिन नारायण द्वारा 68 मरीजों की जांच की गई। सचिन कुमार मैनेजर, राजीव कुमार, विशाल भाटी, शारदा यादव, शिवानी व रमाशंकर चौधरी पैरामेडिकल स्टाफ बीपी, शुगर, बुखार, कोविड एंटीजन आदि जांच कर दवाएं वितरण की गई। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारी ऐ ऐ जैदी व हरेंद्र भाटी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। विटामिन सी, पैरासिटामाल, कैल्सियम टैबलेट, खांसी सिरप, ओ आर एस पैकेट, मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल मैनेजर सुरेंद्र भाटी, योगेश भाटी, जसवीर भाटी, संदीप भाटी आदि मौजूद थे।