अंतर्राष्ट्रीय फर्जी काॅल एक्सचेंज के जरिए विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार   

अंतर्राष्ट्रीय फर्जी काॅल एक्सचेन्ज करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड के 02 बिजनेस पार्टनर गिरफ्तार. 15 मॉनिटर, 15 की-बोर्ड, 12 माउस, 14 सीपीयू, 04 ATM Card, विभिन्न कंपनियों के राउटर, 05 मोबाइल, फर्जी कागजात आदि व 39 लाख 04 हजार रुपये बरामद। विदेशी नागरिकों से ठगी करता था गिरोह।  विदेशी नागरिकों को टैक्स ऑडिट के नाम पर डराता था गिरोह। थाना सेक्टर-58 नोएडा.

प्रेस विज्ञप्तिप्रेस विज्ञप्ति
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सहरनीय कार्य
थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी काॅल एक्सचेन्जर के मास्टरमाइंड के 02 बिजनेस पार्टनर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 12 माउस, 14 सीपीयू, 04 cisco router, 01 port, 01 huwaie router, 01 vdslr router, 02 router d link, 06 ac/dc power adaptor, 22 vga cable, 39 power supply cable, 16 lan cable, 02 hard disk, 01 ups, 02 battery, 04 atm card, 05 मोबाइल फोन, 39,04,000 रुपए नकद, 10 कुर्सी,02 टेबल, अभिलेख साक्ष्य व अन्य फर्जी कागजात बरामद। दिनांक 02.06.2021 को थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस फर्जी काॅल एक्सचेन्जर के मास्टरमाइंड के 02 बिजनेस पार्टनर अभियुक्त 1. शाहनूर  पुत्र सागर हुसैन घोसी निवासी लालू वाला, थाना भोजपुर, मुरादाबाद वर्तमान पता फ्लैट सं0- बी 69, शाहवेरी, थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर 2. अंकुश बाहरी पुत्र स्व0 नरेन्द्र कुमार बाहरी निवासी- ए 58 प्रथम फ्लोर गुड मंडी थाना माॅडल टाउन दिल्ली-7 को थाना क्षेत्र के आईथम टावर सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 15 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 12 माउस, 14 सीपीयू, 04 cisco router, 01 port, 01 huwaie router, 01 vdslr router, 02 router d link, 06 ac/dc power adaptor, 22 vga cable, 39 power supply cable, 16 lan cable, 02 hard disk, 01 ups, 02 battery, 04 atm card, 05 मोबाइल फोन, 39,04,000 रुपए नकद, 10 कुर्सी,02 टेबल, अभिलेख साक्ष्य व अन्य फर्जी कागजात बरामद किए गए है।
घटना का विवरण:
थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह फर्जी काॅल एक्सचेंजर चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया था जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था उसमें से मुख्य अभियुक्त ओवेश आलम को भी गिरफ्तार किया गया था, उसी क्रम में ये तथ्य सामने आया कि ओवेश आलम के नाम से उसी टावर में एक अन्य स्पेश लिया गया है, तत्काल टीम द्वारा सघनता से जांच की गयी तो पता चला कि ये स्पेश ओवेश आलम अपने बिजनेश पार्टनर शाहनूर और अंकुश बाहरी के द्वारा चलवा रहा था, इसमें जो ब्रोडबैंड का कनेक्शन था वह अंकुश बाहरी के नाम पर था और ये ओवेश आलम के शह पर ये सेन्टर को संचालित कर रहे थे, इस सेन्टर से आस्ट्रेलिया, यूएसए, यू0के0 में लोगों से काॅल करके ठगी की जाती है तथा साथ ही साथ सर्वर के माध्यम से इंनटरनेशनल काॅल को लोकल काॅल में कन्वर्ट किया जाता है। पुलिस के द्वारा काफी पार्टस बरामद किये गये है, जिसमें सिसको को गेटवे व राउटर भी बरामद हुआ है। इस सेन्टर का प्रतिमाह टर्न ओवर लगभग 01 करोड रूपये, जिसमें से ओवेश आलम का हिस्सा 30 प्रतिशत और इनके अन्य में ये दोनो और वाजिद (जो इन सब को इन्टरनेशनल मिनटस/रिचार्ज उपलब्ध कराता है) और विकास द्वारा विदेशी करेन्सी को भारतीय करेन्सी में बदलने का काम किया जाता है तथा आपस में बांट लेते है। अभियुक्तों द्वारा विदेशो में इंटरनेट व अप्लीकेशन के माध्यम से काॅल करके सम्बन्धित देश के इंकम टैक्स आफिस से काॅल करना व कर्मचारी बताकर टैक्स फाईल नम्बर सस्पेन्ड होने की बात कहकर लोगों को डराकर उनके टीएफएन को बचाने की कहकर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से विदेशी करेन्सी में पैसे प्राप्त करते थे। उस विदेशी करेन्सी को भारतीय करेन्सी में कन्वर्ट करके विकास के माध्यम से अपने पास कैश में मांगा लेते थे, बरामद कैश इसी विदेशी करेन्सी से भारतीय करेन्सी में विकास के माध्यम से मांगाया गया पैसा है। ये लेाग नोर्थ इस्ट इंडिया के लोगो को काॅल सेन्टर Representative के पद पर रखते थे जो सम्बन्धित देश की भाषा की उच्चारण में माहिर थे, इन लोगो द्वारा इंटरनेट व अप्लीकेशन के माध्यम से जिस देश में काॅल करते थे उस देश में असली काॅलिंग नम्बर/डाटा प्रदर्शित न होकर कोई भी रेन्डम फेक नम्बर कन्वर्ट होकर प्रदर्शित होता था, जिसे वहां के लोग पहचान नही पाते थे।

अभियुक्तों का विवरण:
1. शाहनूर  पुत्र सागर हुसैन घोसी निवासी-लालू वाला थाना भोजपुर मुरादाबाद हाल पता फ्लैट सं0- बी 69 शाहवेरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर। 2. अंकुश बाहरी पुत्र स्व0 नरेन्द्र कुमार बाहरी निवासी- ए 58 प्रथम फ्लोर गुड मंडी थाना माॅडल टाउन दिल्ली-7।
आपराधिक इतिहास का विवरण:
1. मु0अ0सं0-376/2021 धारा-420,  467, 468, 469, 471, 34, 120बी भादवि व 4, 20, 21, 25 भारतीय तार अधिनियम 1885 थाना सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर।2. मु0अ0सं0-452/2021 धारा-420,  467, 468, 469, 471, 34, 120बी भादवि थाना सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवण:
15 मॉनिटर, 15 कीबोर्ड, 12 माउस, 14 सीपीयू, 04 cisco router, 01 port, 01 huwaie router, 01 vdslr router, 02 router d link, 06 ac/dc power adaptor, 22 vga cable, 39 power supply cable, 16 lan cable, 02 hard disk, 01 ups, 02 battery, 04 atm card, 05 मोबाइल फोन, 39,04,000 रुपए नकद, 10 कुर्सी,02 टेबल, अभिलेख साक्ष्य व अन्य फर्जी कागजात
मीडिया सेलपुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

 

 

यह भी देखे:-

जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जाने, इनसे रहे सावधान : जिला प्रशासन
ग्रेटर नोएडा : बदमाशों के हौसले बुलंद, ऐसे दिया ताबड़तोड़ लूट की तीन वारदात को अंजाम
प्लंबर ने फांसी के फंदे पर लटककर की जीवन लीला समाप्त
विशेष अभियान के तहत नोएडा पुलिस ने पकड़े दर्जनों बदमाश
जेवर पुलिस ने विफल की हत्या की योजना, चार हिस्ट्रीशीटर बदमाश दबोचे
जज की कार से कार दुर्घटना का मामला, आरोपी गिरफ्तार
अरबो के भूमि घोटाले मैं गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध एक आरोपी गिरफ्तार,सरगना यशपाल है जेल में
धरा गया भूमाफिया "मुखिया ", बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोडरेज में महिला का पीछा करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: BMW कार भी बरामद
आबकारी विभाग ने पकड़ा लाखों का अवैध शराब, दो गिरफ्तार
लूटपाट की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा बदमाश की गिरफ्तार
देखें VIDEO, जब बच्चों की लड़ाई में बड़े कूदे और गलफ़त में कर डाली बेगुनाह की हत्या
थम नहीं रहा है नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला, ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने व...
विभिन्न जगहों से चार बदमाश गिरफ्तार
अवैध गांजा सहित एक गिरफ्तार
लग्जरी वाहन चोरी करने वाले पहुंचे हवालात