नियुक्ती पत्र मिलने के दो साल बाद भी नहीं मिला जॉब , बंधक बनाने पर छात्रों का हंगामा
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित विप्रो कंपनी पर आज दोपहर तीन सौ विद्यार्थियों ने हंगामा किया। विप्रो में बंद विद्यार्थियों का आरोप है कि दो साल पहले उनका कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। कॉलेज में पढ़ते दौरान ही विप्रो की तरफ से उनको नौकरी दी गई थी। लेकिन दो साल का लंबा समय निकलने के बाद भी कंपनी ने नियुक्ती पत्र नहीं दिया। हर बार छह महीने रूक करने की बात कहकर 2015 से 2017 आ गया। बुधवार को कंपनी में विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया। आरोप है कि वहां विद्यार्थियों को कैद कर लिया गया और नौकरी नहीं मांगने का दबाव बनाया गया।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के विप्रो कंपनी में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, हरियाणा सहित कई अन्य क्षेत्रों से बुधवार सुबह छह बजे के करीब तीन सौ विद्यार्थी ग्रेटर नोएडा स्थित विप्रो कंपनी पहुंचे।
विद्यार्थियों ने बताया कि वह अलग-अलग कॉलेज से पढ़े है। 2015 में विप्रो ने उनको नौकरी देने का वादा किया था। इसके एवज में विद्यार्थियों को कंपनी की तरफ से नियुक्ती पत्र भी दिया गया था। लेकिन अभी तक विद्यार्थियों की नियुक्ती नहीं हुई।
इस संबंध में जब कुछ दिनों पहले विद्यार्थियों ने कंपनी से नियुक्ती की तिथि जानने का प्रयास किया तो कंपनी ने कहा कि बुधवार को उनकी अंतिम परीक्षा होगी। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को नियुक्ती मिल जाएगी। बुधवार सुबह छह बजे से विद्यार्थी कंपनी पर पहुंच गए। आरोप है कि विद्यार्थी के परिजन को कंपनी के अंदर नहीं घुसने दिया गया।
शाम पांच बजे तक अभिभावक गेट पर ही डटे रहे, लेकिन विद्यार्थियों को कंपनी से बाहर नहीं आने दिया गया। वहीं परिजन सुरक्षाकर्मियों से लगातार कंपनी से अंदर घुसने की मांग करते रहे। वहीं कंपनी से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को कंपनी के अंदर नहीं घुसने दिया।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विप्रो में कंपनी में विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन से बात चल रही है।