सपा कार्यकर्ता ने गरीबों को खाने के पैकेट बाटे
सपा कार्यकर्ता ने गरीबों को खाने के पैकेट बाटे
बिलासपुर (खालिद सैफी): समाजवादी पार्टी के दनकौर कार्यकर्ताओं की ओर से जरूरतमंदों की सेवा किए जाने का सिलसिला जारी है।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने दनकौर क्षेत्र में बुधवार को जरूरतमंदों को खाने के 1000 पैकेट और खादय सामग्री वितरित की। दनकौर के सपा कार्यकर्ता अनुज नागर ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिले में लॉकडाउन चल रहा है । ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों का बुरा हाल है। वह आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खाने-पीने का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए बुधवार को ऐसे लोगों को पूड़ी सब्जी के पैकेट चाय बिस्कुट और खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह जाकर गरीबों में खाने के पैकेट वितरित किए जिसे पाकर सभी के चेहरे खुशी से उछल उठे। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओ के द्वारा समय-समय पर सेवाभाव के कार्य किए जाते हैं। इस कठिन दौर में भी गरीब परिवारों की अपनी ओर से पूरी मदद की जाएगी। किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने देंगे।जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक ये सेवा कार्यक्रम जारी रहेगा।