जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन
स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल ,ग्रेटर नोएडा में कक्षा प्री 0 नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 24 मई 2021 से 4 जून 2021 तक वर्चुअल समर कैम्प का आयोजन चल रहा है । समर कैंप बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक अनूठा स्थान है, जिससे बच्चे स्वतंत्र और आत्मविश्वासी बनते है तथा नए- नए कौशल भी सीखते हैं I करोना जैसी महामारी के दौर में इस तरह के कैंप बच्चों को मानसिक तनाव को दूर करने तथा उनमें जीवन के प्रति सकरात्मता को बढ़ाने में मदद करते हैं I समर कैंप में विद्यार्थी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ जैसे – स्टोरी टेलिंग , कविता लेखन ,टंग ट्विस्ट , कहानी वाचन , अन्ताक्षरी , ऑनलाइन quiz ,बिंगो , पज़ल्स , रिडल्स , क्रॉसवर्ड ,quiz , कोडिंग एडवेंचर , पोस्टर मेंकिंग , क्रिएटिंग टेम्पलेट्स , दे ताली रहने दो खाली , मेरे सुर और मेरे गीत, मंडाला आर्ट , वरली आर्ट , बोतल पेंटिंग ,चटपटा चाट , प्रोटीन सलाद , फ्रूट क्रीम , सलाद डेकोरेशन आदि गतिविधियों में बच्चे उत्साहित होकर भाग ले रहे हैं I इस प्रकार विधार्थियों का ज्ञान के साथ –साथ मानसिक और सामाजिक विकास भी हो रहा हैं I विद्यालय के द्वारा करवाए गए इस प्रकार का आयोजन एक सरहनीय कार्य है I
‘घर पर रहें, स्वस्थ रहें |’