ग्रेटर नोएडा : शारदा अस्पताल में ओपीडी की सुविधाएं सोमवार से होगी शुरू
ग्रेटर नोएडा : कोरोना की दूसरी लहर के बाद होने वाली बीमारियों से मरीज को बचाने और सामान्य लोगों के लिए शारदा अस्पताल में ओपीडी की सुविधाएं सोमवार से शुरू की जाएंगी।
शारदा विवि और अस्पताल के पीआर के डायरेक्टर डाॅ. शारदा अस्पताल में ओपीडी की सुविधाएं सोमवार से शुरू अजीत कुमार ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर आने के बाद सुरक्षा कारणों से हमने ओपीडी की सेवाएं स्थगित कर दी थीं। अब दूसरी लहर के कमजोर होने के साथ ही सोमवार से ओपीडी की सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी। सामान्य ओपीडी बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। रूटीन चेकअप कराने वालों को इंतजार करना पडा। हालांकि इमरजेंसी के केस में कोविड प्रोटोकाॅल को देखते हुए डाॅक्टरों ने मरीजों का इलाज किया। अब सेवा सुचारू होने से लोगों को राहत मिलेगी। हमारे अस्पताल में न केवल ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण इलाकों के अलावा दूसरे जिले से भी लोग उपचार कराने आते हैं। रोजाना हमारे हेल्पलाइन नंबर 0120 2333999 पर 500 से ज्यादा फोन आ रहे है। इसमें आंख, मेडिसीन, सर्जरी और पल्मोनरी मेडिसीन से संबंधित ज्यादा फोन आ रहे हंै। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सर्जरी की सुविधा मिलेगी, लेकिन इसे सीमित रखा गया है। ज्यादा जरूरी मामले में ही सर्जरी की जाएगी, यदि कोई केस इमरजेंसी का है तो उसकी सर्जरी होगी। सामान्य सर्जरी के लिए लोगों को थोडा इंतजार करना पड सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड में लोगों की जमा पूंजी लग गई, ऐसे में सामान्य ओपीडी फ्री के अलावा जांच में भी 50 फीसदी छूट देकर लोगों का आर्थिक बोझ कम करने का प्रयास किया जाएगा।
डाॅ. कुमार ने बताया कि कोविड से जंग जीतने वाले भी अपना रूटीन चेकअप कराने आ सकते हैं। देखने में आया है कि मौजूदा समय कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों में दूसरी बीमारियां हो रही हैं। इसमें ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस, त्वचा, दिल संबंधी व अन्य बीमारी शामिल हैं। अब उनका चेकअप कर पता लगाया जा सकेगा कि वह किसी अन्य बीमारी से तो ग्रसित नहीं हैं। सरकार की ओर से पहले से रिजर्व 720 बेड यथावत रहेंगे, जरूरी होने पर प्रबंधन अतिरिक्त बेडों की संख्या बढाएगा।