प्रख्यात मधुमेह रोग विशेषज्ञ FACE की प्रतिष्ठित फैलोशिप से सम्मानित, अमेरिका में हुआ कन्वेंशन समारोह
ग्रेटर नोएडा : प्रख्यात मधुमेह रोग विशेषज्ञ और सेंटर फॉर डायबिटीज केयर ग्रेटर नोएडा के निदेशक, डॉ अमित गुप्ता को अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजिस्ट के 30 वें वार्षिक वैज्ञानिक और नैदानिक कांग्रेस के दौरान अमेरिकन कॉलेज ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी (FACE) की प्रतिष्ठित फैलोशिप से 28 मई 2021 को अमेरिका में हुए कॉन्वोकेशन समारोह में सम्मानित किया गया है। वह FRCP (ग्लासगो), FRCP (एडिनबर्ग), FACP (यूएसए) और जैसे अन्य अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप के प्राप्तकर्ता भी हैं।
डॉ. अमित गुप्ता को इस क्षेत्र में उनके शैक्षणिक और सामाजिक कार्य के लिए जाना जाता है. डायबिटीज के इलाज के लिए नवीनतम दवाइयों एवं इंसुलिन पर इस वर्ष उन्होंने AACE के लिए कई रीसर्च कार्य प्रकाशित किए है. उन्हें सामाजिक जागरूकता के माध्यम से मधुमेह के साथ लोगों को सशक्त बनाने के लिए जाना जाता है।