किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि
किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि
दनकौर(खालिद सैफी): शनिवार को किसान एकता संघ संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दनकौर कैम्प कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री एव किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई ।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों की एक सशक्त आवाज थे । जिन्होंने निस्वार्थ भाव से जीवन प्रयन्त किसानों और मजदूरों की आवाज बनकर प्रखर रूप से संसद के पटल पर रखा । उनका झुकाव समाजवादी विचारधारा की तरफ था । वो कहते थे कि देश की तरक्की का रास्ता बड़े बड़े उद्योगों या शहरी चकाचौंध से नही बल्कि उन खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है। जहाँ किसान भूमि के सीने को चीरकर देश के लिए अन्न पैदा करता है। क्योंकि भारत का सामाजिक ढाँचा पश्चिमी देशों की तरह पूँजीवादी व्यवस्था का अनुयायी नही बल्कि लोकतांत्रिक समाजवाद का समर्थक है जहाँ सरकार का उद्देश्य गरीबी के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में समाहित करना है। चौधरी चरण सिंह के जाने के बाद दिल्ली किसानों की हमदर्द नही रहा । जिस तरह से वर्तमान सरकार ने तानाशाही रवैया अपनते हुए तीन काले कृषि कानून किसानों की सहमति के बिना पारित कर दिये वो इस बात को दर्शाते है, कि किसान सरकार की प्राथमिकता न होकर पूँजीपति वर्ग की पिछलग्गू है।इस मौके पर रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,सतीश कनारसी
अरविन्द सेक्रेटरी,आशु अट्टा,सचिन नागर,मनीष नागर,अशोक नागर,रोहित भाटी,नदीम सलमानी,संजीव नागर , फिरोज अब्बासशारूख चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।