Cyclone yaas: सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से चक्रवात प्रभावित दीघा व सुंदरवन के लिए मांगा 20,000 करोड़ का पैकेज

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चक्रवात ‘यास’ से बुरी तरह प्रभावित हुए दीघा व सुंदरवन के विकास के लिए 10-10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है। मुख्यमंत्री ने चक्रवात से पहुंचे नुकसान का जायजा लेने शुक्रवार को बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री से कलाईकुंडा एयरफोर्स बेस परमुलाकात की और यास से सूबे को पहुंचे नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि यास से बंगाल को प्राथमिक तौर पर 20,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने चक्रवात प्रभावित दीघा व सुंदरवन के विकास के लिए 10-10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का अनुरोध किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से दीघा पहुंचीं और यास को लेकर प्रशासनिक बैठक की। बैठक में ममता ने कहा कि दीघा का नए सिरे से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को दीघा विकास प्राधिकरण के चेयरमैन पद का दायित्व सौंपा। गौरतलब है कि दीघा विकास प्राधिकरण के चेयरमैन का पद काफी समय से रिक्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा के विकास के लिए नया एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इस बाबत एक विशेषज्ञ कमेटी का भी गठन किया जाएगा। चक्रवात से दीघा की सड़कों को पहुंचे नुकसान की ‘पथश्री’ योजना के तहत उन्होंने तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह सबसे पहले यास प्रभावित हिंगलगंज इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वहां स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर राहत कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री वहां से सागर पहुंचीं और वहां चक्रवात से पहुंचे नुकसान का जायजा लिया। सागर से मुख्यमंत्री कलाइकुंडा एयरफोर्स बेस पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें यास से बंगाल को पहुंचे नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी और पैकेज की मांग की। ममता शनिवार को दीघा, नंदीग्राम व चक्रवात प्रभावित अन्य इलाकों का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि चक्रवात नियमित अंतराल पर आते रहेंगे। इससे कम से कम नुकसान हो, इसलिए स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है। चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण 24 परगना जिले में पांच करोड़ पौधे लगाए गए हैं। दीघा के लिए भी इसी तरह की योजना तैयार की जा रही है।

यह भी देखे:-

उत्तराखंड की धरती फ़िर कांपी कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 4.0 रही तीव्रता,कहाँ हुए ज़्या...
कम नम्बर आने पर 12 वीं की छात्रा ने दी जान
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन,  पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे 
बस की  चपेट में आने से  बाइक सवार को दर्दनाक मौत,  बस चालक मौके से बस लेकर हुआ फरार
सुन्दर भाटी के रिश्तेदारों के घर की पुलिस ने की ऐतिहासिक कुर्की
ICMR RESEARCH: वैज्ञानिकों ने बताया किस तरह खोले जाएं स्कूल, छोटे बच्चों में कोरोना का खतरा कम
रेड अलर्ट जारी : विस्फोट की धमकी के बाद इंदौर पुलिस की वेबसाइट को भी किया था हैक
बीएल मीणा शिया वक्फ बोर्ड के प्रशासक पद से हटे, अगले महीने होंगे चुनाव
जिलाअधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं: बीएन सिंह
CBI New Director: सुबोध कुमार जायसवाल बने सीबीआई के नए निदेशक
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से ईद का बदला बदला-सा रहा नजारा
Monsoon Session 2021 : 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बन चुके बाहुबली-पीएम मोदी
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट, संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा, अब तक 20 की मौत
कोरोना वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस ने की कार्रवाई, 446 लोगों का काटा चालान, 63 पर क...
गौतमबुद्ध नगर पंचायत चुनाव :  शिकायत व समस्या को लेकर इन नंबरों पर करें  कॉल, नंबर जारी 
कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास ने बताई नक्सलियों की कैद में रहे उन छह दिनों की कहानी, आप भी जानें