लूट कर रहे बदमाशों से भिड़ा गार्ड, बदमाशों ने गोली मारी, मौत

नोएडा : शहर के पॉश माने जाने वाले सेक्टर-44 में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर घर की मालकिन को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया, मालकिन को बचाने आई नौकरानी को भी बट मारकर कर घायल कर दिया। लेकिन शोर-शराबा होने और लोगो के इक्कठा होने पर भागने लगे। भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे गार्ड को बदमाशो ने गोली मार दी। उसे कैलाश अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर की मालकिन का इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच भाग रहे एक बदमाश के हाथ से तमंचा नाली में गिर गया और वह दीवार कूदने के चक्कर में खुद भी गिर गया। लोगो ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 के सी-83 में रहने वाले मनोज का सेक्टर-18 में जनरल स्टडीज का इंस्टीट्यूट है। दोपहर करीब ढाई बजे दो बदमाश प्लंबर बनकर उनके घर आए और बेल बजाई। दरवाजा मनोज की मां सावित्री ने खोला। पूछने पर बदमाशों ने बताया कि वे प्लंबर हैं और साहब ने उन्हें नल ठीक करने के लिए भेजा है। शक होने पर मनोज की मां ने बहू से फोन कर पता करने को कहा। मनोज के मना करने करते ही बदमाशों ने मनोज की मां पर तमंचे की बट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस बीच शोर मच गया और मनोज की पत्नी ने वायरलेस सेट से गेट पर तैनात गार्ड को बदमाशों के घर में घुसने की बात बताई। अपने को घिरा देखकर बदमाश भागने लगे। भाग रहे बदमाशों का गेट नंबर एक पर तैनात एक गार्ड पीछा किया। अपने पीछे आ रहे गार्ड को देखकर एक बदमाश ने उसे गोली मार दी।

चश्मदीदों के अनुसार बदमाश अपनी कार और बाइक मौके पर छोड़ कर दीवार कूदकर भागने लगे। इस बीच बदमाश के हाथ से तमंचा नाली में गिर गया और वह दीवार कूदने के चक्कर में खुद भी गिर गया। मौके पर मौजूद गार्ड कुशल कुमार और रामचंद्र यादव ने बताया कि एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। मनोज की पत्नी ने अपनी सास और गार्ड को कैलाश अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान गार्ड 48 वर्षीय भान किशोर शर्मा की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंच गए। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घर में सास और बहू ही थीं। बदमाश प्लंबर बनकर आए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने फिलहाल किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी से इंकार किया है।
गए। पकडे गए गार्ड को पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह भी देखे:-

Elvish Yadav Case: YOUTUBER एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस करेगी दोबारा पूछताछ
6 भू-माफिया गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
गौतमबुद्ध नगर : पुलिस के हत्थे चढ़े चार गांजा तस्कर , भारी मात्रा में गांजा बरामद
जहांगीरपुर चौकी पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार
पति की प्रताड़ना से पत्नी ने की ख़ुदकुशी, आरोपी पति गिफ्तार
लड़की ने शादी के दबाव से बचने के लिए रची झूठी किडनैपिंग साजिश, नोएडा पुलिस ने किया खुलासा
मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक अर्थी दहन मामले में चार गिरफ्तार
नोएडा फेज- 3 पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे
होमगार्ड की हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
साइबर ठगी का पर्दाफाश: करोडों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दो दिन से लापता मासूम की का शव पड़ोसी के घर में पीठ पर लादने वाले बैग में खूंटी पर लटका मिला. बदबू आ...
गैंगरेप मामले में रवि काना को मिला कोर्ट से झटका
बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्ति के साथ तस्कर दबोचा
पड़ोसी ने 4 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
नोएडा किसान आंदोलन: पुलिस ने गिरफ्तार हुए 27 किसानों को किया रिहा