छात्रों को गांजा सप्लाई करने वाला गिरोह का पर्दाफाश , गांजे की बड़ी खेप पकड़ी
नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बीती रात को सेक्टर-62 के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लोग हुक्काबार, रेव पार्टी व काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मादक द्रव्य सप्लाई करते थे।
सीओ – 2 नोएडा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-62 के पास से वकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी गाजियाबाद, वसीम पुत्र अलीमुर्द निवासी कैला भट्टा गाजियाबाद तथा राहुल पुत्र सीताराम निवासी अशोकनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
सीओ ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक सेन्ट्रो कार में रखी हुई 110 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना राहुल पुत्र शरद ओम निवासी सेक्टर-11 विजयनगर गाजियाबाद फरार है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे बिहार से गांजा तस्करी करके यूपी में लाकर बेंचते हैं।
पुलिस को यह भी पता चला है कि ये लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चलने वाले हुक्काबार व काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी ये लोग गांजा बेंचते थे। पुलिस को यह भी पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फार्म हाउसों में चलने वाले रेव पार्टी में भी ये लोग मादक द्रव्य सप्लाई करते हैं।