भाजपा नेता भी कर रहे हैं रामदेव से किनारा, अब क्या करेंगे योगगुरु?

एलोपैथी पर विवादित टिप्पणी को लेकर योगगुरू रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बीच तनातनी जारी है। केंद्र सरकार की ओर से दखल देने के बाद भी मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। आमतौर पर योगगुरु जिस भारतीय जनता पार्टी  के करीबी माने जाते हैं उसके भी कई दिग्गज नेता उनकी आलोचना करने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने रामदेव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने योगगुरू स्वामी रामदेव के एलोपैधी को लेकर दिये गये बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कुमार ने कहा कि इस विवाद से स्वामी रामदेव की ऐतिहासिक और उज्जवल छवि पर बड़ी आंच आ रही है जिसके कारण देश के करोड़ों लोग बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और ऐलोपैथी दोनों पद्धतियां मानवता की सेवा कर रही हैं। योग की तरह आयुर्वेद भी भारत की एक बहुत बड़ी देन है। विश्वभर के डॉक्टरों वैज्ञानिकों की तपस्या से ऐलोपैथी भी एक बहुत विकसित पद्धति बन गई है। ऐलोपैथी और आयुर्वेद पद्धतियों का कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षबर्धन के प्रयासों से स्वामी रामदेव ने अपना बयान वापस लिया है लेकिन उसी के साथ एक विवाद और शुरू हो गया है। अब यह विवाद अदालतों में जाने लगा है। उन्होंने श्री हर्षबर्धन को फोन कर आग्रह किया है कि वह इस विवाद को अतिशीघ्र सुलझाएं। यह विवाद जितना बढ़ेगा उतनी ही देश की छवि को आंच आएगी।

डॉ हर्षवर्धन ने लिखी थी चिट्ठी

वहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी रामदेव को चिट्ठी लिखकर बयान वापस लेने की अपील की थी।पत्र में लिखा था, ‘एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर आपकी टिप्पणी से देशवासी बेहद आहत हैं। लोगों की इस भावना से मैं आपको फोन पर पहले ही अवगत करा चुका हूं। संपूर्ण देशवासियों के लिए कोरोना के खिलाफ युद्धरत डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्य कर्मी भगवान के समान हैं। आपने अपने वक्तव्य से न केवल कोरोना योद्धाओं का निरादर किया, बल्कि देशवासियों की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई है। कल आपने जो स्पष्टीकरण जारी किया, वह लोगों की चोटिल भावनाओं पर मरहम लगाने में नाकाफी है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘कोरोना महामारी के संकट भरे दौर में एलोपैथी और उससे जुड़े डॉक्टरों ने करोड़ों लोगों को जीवनदान दिया है। आपका यह कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लाखों कोरोना मरीजों की मौत एलोपैथी की दवा खाने से हुई। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना महामारी के खिलाफ ये लड़ाई सामूहिक प्रयासों से ही जीती जा सकती है। इस लड़ाई में हमारे डॉक्टर, नर्सें और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने में दिन-रात जुटे हैं, वह कर्तव्य और मानव सेवा के प्रति उनकी निष्ठा की अतुलनीय मिसाल है।’

क्या है मामला?

उल्लेखनीय है कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाबा रामदेव एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक देते नज़र आ रहे हैं। उनके इस बयान के बाद ही देशभर के डॉक्टरों में रोष बढ़ गया।

यह भी देखे:-

बीटा-1 में करंट से नंदी की मौत: एनपीसीएल व प्राधिकरण की लापरवाही पर उठे सवाल, समाजसेवी हरेंद्र भाटी ...
बाबा रामदेव के खिलाफ IMA की नई रणनीति, बिहार में जगह-जगह मुकदमे कराएंगे डॉक्‍टर
किसान परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेल गए साथियों का स्वागत, 10% मुद्दे पर आंदोलन जारी रखने की घोषणा
अच्छी खबर: ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय दोपहिया सर्विसिंग कंपनी स्पिडफोर्स के आउटलेट की हुई शुरुआत
जेवर विधायक ने मेडिकल छात्रों को दिए टैबलेट्स, डिजिटलीकरण से बढ़ेगा चिकित्सा शिक्षा का स्तर
भाजपा के परिवार सम्पर्क अभियान का शुभारंभ
समाजवादी पार्टी ने मनाया सुभाष चन्द्र बोस की जयंती
पाॅड टैक्सी कम्पनी ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को दिया प्रेजेंटेशन, गिनाए पॉड टैक्सी के फायदे
शारदा अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर्स डे, मरीजों ने कराया फ्री स्वास्थ्य जांच 
जी-7 में हिस्‍सा लेने ब्रिटेन पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन, पद संभालने के बाद है पहली विदेश यात्...
Lockdown Update News: 6 महीने के टॉप पर कोरोना का कहर, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के इन शहरों में ल...
करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किये पुष्पर्पित
UMANG ऐप: पुलिस स्टेशन-पेट्रोल पंप समेत इन सरकारी जगहों की मिलेगी लाइव लोकेशन, देखें लिस्ट
आज पार्लियामेंट एनेक्सी में कोरोना महामारी पर दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, वि...
ऑपरेशन कन्विक्शन: गौतम बुद्ध नगर पुलिस की बड़ी उपलब्धि, प्रदेश में पहला स्थान
13 अप्रैल को नहीं होगा औद्योगिक भूखंड योजना का ड्रा