ट्रेन से कटकर तीन युवकों ने की आत्महत्या, BLUE WHALE खेलने की आशंका
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन युवकों क ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तीनो शराब के नशे में रेलवे ट्रेक पर जा कर लेट गए और आत्महत्या कर ली। तीनो की कम उम्र देखते हुए यह भी आशंका व्यक्त की जा रही कहीं तीनों BLUE WHALE GAME तो नहीं खेल रहे थे।
एसएचओ बादलपुर के.के. राणा ने बताया घटना मंगलवार रात 10:30 बजे की है। तीनो युवकों की पहचान संजय यादव (18 वर्ष) पुत्र बालू याद, कपिल यादव (18 वर्ष) पुत्र विजेंदर यादव निवासी रोहित यादव पुत्र रणवीर सिंह यादव (19 वर्ष ) तीनों निवासी ग्राम पतवाडी थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया तीनों युवक शराब के नशे में थे और खुद ट्रेन की पटरी पर आ कर लेट गए और आत्महत्या कर ली। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।