वाराणसी : इंजेक्शन की किल्लत से ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ी परेशानी , बीएचयू में 78 का चल रहा इलाज

वाराणसी में जैसे-जैसे ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वैसे-वैसे इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन बी की किल्लत सामने आ रही है। इंजेक्शन न तो बाजार में मिल रहा है, न ही शासन स्तर से भी जरूरत के हिसाब से मिल पा रहा है।  मरीजों में फंगस का असर जल्द दूर हो सके इसके लिए उन्हें इंजेक्शन और एंटीफंगल दवाइयां दी जाती हैं।

 

डॉक्टरों के मुताबिक ब्लैक फंगस के एक मरीज के इलाज में औसतन 5 से 6 इंजेक्शन हर की जरूरत होती है। एक मरीज औसतन सप्ताह भर भी रहता है तो 30 से 35 इंजेक्शन लगेगा। पिछले सप्ताह बुधवार को पहले 100 इंजेक्शन मिले वो दो दिन में खत्म हो गए। इसके बाद बीएचयू की ओर से भी 300 इंजेक्शन की मांग की गई थी जिसमें स्वास्थ विभाग की ओर से 50 इंजेक्शन ही मिल पाए हैं।

 

इस हिसाब से इंजेक्शन मरीजों की संख्या के अनुसार नाकाफी साबित हो रहा है। बता दें कि अब तक बीएचयू में 93 मरीज सामने आ चुके हैं। बीएचयू अस्पताल के डिप्टी एमएस प्रो.सौरभ सिंह ने बताया कि बीएचयू में 24 घंटे ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। सोमवार और मंगलवार को 17 मरीजों के ऑपरेशन हुए। अब तक 29 मरीजों के ऑपरेशन हुए हैं। जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 78 मरीजों का इलाज चल रहा है।
48 में 47 मरीजों ने नहीं कराया टीकाकरण
ब्लैक फंगस होने की सबसे बड़ी वजह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी बताई जा रही है। इस बीच बीएचयू में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ब्लैक फंगस से ग्रसित 78 मरीजों में 48 मरीज पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती हैं, इसमें 46 ने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है। डिप्टी एमएस प्रो.सौरभ सिंह ने बताया कि इन मरीजों में 47 को मधुमेह है जो अनियंत्रित रहता है। अगर टीकाकरण समय से करा लिया जाए तो केवल फंगस ही नहीं बल्कि कोरोना काल में अन्य बीमारियों का खतरा भी कम रहता है।

बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड बना दिए गए हैं। साथ ही मरीजों को जरूरत के हिसाब से इंजेक्शन भी लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से 300 इंजेक्शन की मांग की गई थी, इसमें अभी तक केवल 50 इंजेक्शन मिल पाए हैं।

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने शासन से 2000 इंजेक्शन की मांग की गई है, जिससे कि मरीजों के इलाज में कोई समस्या न आए। इंजेक्शन आते ही जरूरत के हिसाब से नियमानुसार बीएचयू भिजवाया जाएगा।

 

यह भी देखे:-

एक दिन में बिक गये 600 करोड़ के Ola Electric स्कूटर्स, सिंगल चार्ज में देता है जबरदस्त रेंज
Tokyo Olympics 2020 : PV Sindhu ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, पदक के करीब पहुंचीं
मेट्रो के जरिए ग्रेटर नोएडा से बोटेनिकल गार्डन की राह होगी आसान, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा
डाक्टरों पर हमला रोकने को लेकर कल 18 जून को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशव्यापी विरोध का ऐलान
ग्रेटर नोएडा से जमात-उल-मुजाहिदीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार, बम ब्लास्ट में शामिल होने का शक
जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर एसएसपी ने किया निरीक्षण
ऑटो व ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, दस घायल
श्री आदर्श रामलीला मंचन: श्री राम के शिव धनुष तोड़ते ही काँप गया ब्रह्माण्ड
अब भारत बताएगा दुनिया में कहां, कितना लोकतंत्र, फ्रीडम इंडेक्स और वर्ल्ड डेमोक्रेसी रिपोर्ट लाने की ...
दिल्ली का मौसम : आंधी ने किया परेशान, आज से बढ़ेगा तापमान
यूपी: यूपी विधानसभा की साइट को बनाया निशाना, हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, केस दर्ज
कल का पंचांग, 17 दिसंबर 2022, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
राममंदिर भूमिपूजन की वर्षगांठ: अयोध्या में तीन घंटे रहेंगे सीएम योगी, संतों से करेंगे मुलाकात
सिद्धू-कैप्टन की लड़ाई में कांग्रेस को बड़ा झटका, अकाली दल में शामिल होंगे पूर्व मंत्री, अब क्या करे...
27 सितंबर को कैसे करना है भारत बंद, किसान संगठन ने जारी की गाइडलाइन
जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदनीय आन लाइन क्रिकेट प्रतियोगिता