शिक्षक कच्ची मिट्टी रूपी बच्चे को आकार देता है – डॉ. राहुल (महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान)
ग्रेटर नोएडा : शिक्षक दिवस यूं तो समस्त शिक्षण संस्थाओं मे पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है ।एक शिक्षक ही होता है जो कच्ची मिट्टी रूपी बच्चे को एक नया आकार देता है उसे तमाम संस्कारो ,उच्च गुणों और उच्च शिक्षा देकर देश के लिये तैयार करता है ।वैसे तो मनुष्य का पहला शिक्षक उसके माता- पिता ही होते है । एक इंसान के जीवन मे अलग- अलग रूपों मे शिक्षक होता है ।
हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिये क्योंकि शिक्षक अपने अंदर के सम्पूर्ण ज्ञान को अपने विद्यार्थियों को देना चाहता है । एक व्यक्ति जब बड़ा होकर उपलब्धि हासिल करता है तो सबसे ज्यादा खुशी उसके शिक्षक को होती है । महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान शिक्षक दिवस पर समस्त शिक्षकों को नमन करता है ।