सीएम केजरीवाल ने कहा : सरकार वैक्सीन के लिए कितने भी खर्च करने को तैयार
दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करने के साथ यह भी कहा है कि केस कम होते रहे तो अनलॉक की प्रकिया शुरू करेंगे। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि जितनी भी वैक्सीन बनाने वाली विदेशी कंपनियां हैं उन सभी से मैं खुद बात कर रहा हूं ताकि कैसे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा सकें। कोई चाहे कितने रुपए में भी वैक्सीन दे दे। दिल्ली के लोगों के लिए वैक्सीन लाने में हमें जितना भी बजट खर्च करना पड़े, हम खर्च करने के लिए तैयार हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों से अपील की कि जैसे अभी तक सहयोग करते हुए लॉकडाउन का पालन किया, उसी तरह आगे भी जारी रखेंगे। अगर केस घटने का सिलसिला जारी रहा तोए 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया चालू करेंगे और धीरे-धीरे कुछ गतिविधियों को खोलेंगे। अगाह करते हुए कहा कि अगर अभी लॉकडाउन खोल दिया ग3या तो हमने पिछले एक महीने की कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से जो पाया है, उसके खत्म होने का खतरा है।
यह भी कहा कि दिल्ली में सभी का वैक्सीनेशन करना पहली प्राथमिकता है, ताकि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बच सकें। वैक्सीन की कमी पूरे देश में है, फिर भी प्रयास है कि कहीं से भी दिल्ली के लोगों के लिए वैक्सीन मिल जाए। इसपर जितना भी बजट खर्च हो करने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वालों के अनुशासन, मेहनत और संघर्ष की वजह से कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है। कोरोना की रफ्तार काफी कम हुए है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घट कर 2.5 प्रतिशत पर आ गई है। पिछले चौबीस घंटे में महज 1600 नए केस आए हैं।
युद्ध अभी नहीं जीता गया है, युद्ध अभी बाकी है:मुख्यमंत्री
देश का पहला राज्य दिल्ली जिसने दूसरी लहर केखतरे को पहले ही भाप लिया मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश का पहला राज्य था, जिसने दूसरी लहर के खतरे को भाप कर सबसे पहले लॉकडाउन लगाया। हर हफ्ते रविवार के दिन हम सभी दिल्ली के लोग मिल बैठकर तय करते हैं कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना है कि नहीं बढ़ाना है। अगर बढ़ाना है, तो कितना बढ़ाना है, अभी जो मौजूदा लॉकडाउन है वह कल सुबह 5 बजे खत्म हो रहा है। जिसे एक बार फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।
शहीदों के कर्जदार है, खुद एक करोड़ रुपया मदद के लिए दे रहा हूं:मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए शहीद हुए डॉक्टर्स और नर्सेज के हम कर्जदार हैं, इनके परिवार को दिल्ली सरकार एक-एक करोड़ रुपए की राशि देती है। इस दौरान पिछले एक महीने में हमारे डॉक्टर्स और नर्सेज कई-कई दिनों तक नहीं सोए हैं। घर नहीं गए हैं। उन्होंने जबरदस्त काम किया है। इनमें से कुछ डॉक्टर्स और नर्सेज शहीद भी हो गए। उनकी शहादत को मैं पूरी दिल्ली के सभी लोगों की तरफ से सलाम करता हूं।
हम उनके कर्जदार हैं, उनका कर्ज हम नहीं चुका सकते, फिर भी दिल्ली सरकार उनके परिवार को मदद करने के लिए एक-एक करोड़ रुपए की राशि देती है। खुद जाकर उनके परिवार से मिलता हूं और उनको एक-एक करोड़ रुपए की राशि देकर आता हूं।