नौकरी: 5जी सेवाओं के लिए दो साल में होंगी बंपर भर्तियां
साल के आखिर में शुरू होने वाली 5जी सेवाओं से न सिर्फ इंटरनेट स्पीड में इजाफा होगा, बल्कि अगले दो साल तक दूरसंचार क्षेत्र में बंपर नौकरियां भी मिलेंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से अधिकतर जॉब अनुबंध पर रहेंगे लेकिन महामारी की मार से जूझ रहे रोजगार के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी। टीमलीज सर्विसेज में टेलीकॉम, आईटी सेवाओं के बिजनेस हेड देवल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद दूरसंचार सेवाओं का विस्तार जारी है।
5जी सुविधा आने के बाद अर्थव्यवस्था के साथ श्रम बाजार को भी सहारा मिलेगा। 5जी सेवा लांच होने के बाद अगले दो साल तक तेज विस्तार की संभावना है। इस दौरान तकनीकी पेशेवर, इंस्टालेशन इंजीनियर, सिविल इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर की मांग सबसे ज्यादा रहेगी।
ग्राहक 10 फीसदी ज्यादा खर्च को तैयार
दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्शन ने एक रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय ग्राहक 5जी सुविधा के लिए मौजूदा दूरसंचार खर्च में 10 फीसदी इजाफा करने को तैयार हैं। अगर उन्हें डिजिटल सेवाओं के साथ इसकी सुविधा मिलती है, तो 50 फीसदी तक खर्च बढ़ा सकते हैं। पहले साल करीब 4 करोड़ ग्राहकों के 5जी से जुड़ने का अनुमान है।