‘The family man 2’ के ट्रेलर पर भड़के राज्यसभा सासंद, सरकार को दी चेतावनी- बैन करो, नहीं तो ….
‘द फैमिल मैन 2’ के खिलाफ अब देश में माहौल गर्म होने लगा है। मनोज बाजपेयी की इस वेब सीरीज को बैन करना के लिए अब राज्यसभा सांसद वाइको भी सामने आएं हैं। वाइको ने सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने सीरीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे बैन करने की भी मांग की है। इससे पहले सीरीज के विरोध में सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे थे और मांग कर रहे थे कि इसे बैन करो।
वाइको ने अपने पत्र में लिखा है कि हाल ही में रिलीज हुए ‘द फैमिली मैन 2’ के ट्रेलर में तमिल लोगों को आतंकवादी और आईएसआई एजेंट्स के तौर पर दिखाया है, जिनके लिंक पाकिस्तान के साथ जुड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि जिन तमिल ईलम वॉरियर्स ने बलिदान दिया, इस वेब सीरीज में उनके काम को आतंकवाद से जोड़ा गया है।
Rajya Sabha MP Vaiku seeks ban on #TheFamilyMan2 for hurting Tamil people sentiments, writes letter to Prakash javadekar ji.. pic.twitter.com/eGfVyMlyYC
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 23, 2021
सरकार को दी परिणाम भुगतने की चेतावनी
उन्होंने आगे कहा कि सीरीज में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी को एक आतंकवादी के तौर पर दिखाया है, जिसका कनेक्शन पाकिस्तानी आतंकियों के साथ है। इन सारी चीजों से तमिल लोगों और संस्कृति का अपमान हुआ है, इससे तमिल लोगों की भावना आहत हुई है।
अपने इस पत्र के जरिए सांसद वाइको ने यह भी कहा है कि तमिलनाडु इसके खिलाफ सख्त आपत्ति दर्ज करता है। इतना नहीं, वाइको ने सीरीज की रिलीज को रोकने के लिए कहा है और साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर नहीं हुआ तो सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित ने राज्यसभा सांसद वाइको का यह लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि दर्शक काफी समय से द फैमिली मैन 2 का इंतजार कर रहे थे। पर जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ कुछ ही घंटों में इसे बैन करने की मांग उठने लगी थीं। लोगों ने सीरीज को लेकर आरोप लगाए कि इसमें तमिल को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है। कुछ लोगों ने सीरीज में आतंकवादी की भूमिका निभाने के लिए सामंथा को भी निशाने पर लिया और ट्विटर पर #ShameOnYouSamantha पूरे दिन ट्रेंड करता रहा।