महिला क्रिकेट टीम को अब तक नहीं मिली टी-20 विश्व कप की इनामी राशि, पिछले साल फाइनल में पहुंची थी

नई दिल्ली, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को इस हफ्ते के अंत तक पांच लाख डॉलर (करीब तीन करोड़ 64 लाख रुपये) की इनामी राशि में अपना हिस्सा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी, तब पता चला कि खिलाड़ियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है।

ब्रिटेन के टेलीग्राफ समाचार पत्र की एक खबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के संघों के महासंघ (फिका) के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि बीसीसीआइ ने पिछले साल फरवरी-मार्च में हुई इस वैश्विक प्रतियोगिता में उप विजेता बनने के लिए मिली इनामी राशि को अब नहीं दिया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की अगुआई हरमनप्रीत कौर ने की थी। भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा।’ विलंब के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी।’

बीसीसीआइ में सभी टीमों (सभी आयु वर्ग) के खिलाड़ियों के भुगतान में तीन से चार महीने का समय लगता है। पिछले साल से हालांकि मुंबई में बीसीसीआइ का मुख्यालय देश भर में कोविड-19 की खराब स्थिति के कारण बंद है जिससे सभी भुगतान में विलंब हुआ है।

राज्य इकाई से जुड़े बीसीसीआइ के पूर्व पदाधिकारी ने कहा, ‘सिर्फ महिला टीम का भुगतान नहीं है। पुरुष टीम का केंद्रीय अनुबंध, अंतरराष्ट्रीय मैच फीस, पुरुष और महिलाओं की घरेलू मैच फीस, मौजूदा स्थिति के कारण सभी में समय लग रहा है। यहां तक की कोविड से जुड़ी स्थिति खराब होने से पहले भी घरेलू सत्र मार्च में खत्म हुआ और पूरा भुगतान सितंबर तक ही होता। इस मामले में आपको देखना होगा कि बीसीसीआइ को भुगतान कब हुआ। अगर उन्हें टूर्नामेंट के ठीक बाद हुआ तो यह विलंब है, लेकिन प्रक्रिया में कुछ समय लगता है। और जहां तक मेरी जानकारी है, पुरुषों और महिलाओं दोनों के साथ ऐसा है।’

यह भी देखे:-

कारपेट कारोबारी के प्लॉट में मिला मानव कंकाल, DNA जांच के लिए नोएडा पुलिस ने लिखा खत
अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के सह संयोजक वीर सिंह इंजीनियर का आकस्मिक निधन
ग्रेटर नोएडा : जेल में बंद किसानों का बयान , जेल में करेंगे भूख हड़ताल
दादरी में गूंजा "करो योग, रहो निरोग" का नारा
ग्रेनो प्राधिकरण ने शोधित पानी से सड़कों पर छिड़काव व ग्रीन बेल्ट में पानी देना शुरू किया, जानें पूरी...
ग्रेटर नोएडा: पल्लेदार का शव मिलने से सनसनी
Made in India 5G: 5G के रेस मे टाटा ग्रुप भी दौड़ मे, एयरटेल के साथ मिलकर की बड़ी घोषणा!
नेफोमा ने सेनिटाईजेशन के टेंडर के लिए फ़ायर विभाग से अनुरोध किया
लॉयड इंस्टिट्यूशन में जॉब फेस्ट, “ नियुक्ति-2019” का आयोजन
किसानों के आबादी विनियमावली के मसले निपटाने को समिति ने की सुनवाई
किसान विरोधी है कृषि बिल : डॉ रुपेश वर्मा, अखिल भारतीय किसान सभा ने विरोध में किया प्रदर्शन 
ममता बनर्जी को मिली अस्पताल से छुट्टी, हमले का लगाया था आरोप
सियासी खिचड़ी पक रही ! भाजपा-शिवसेना के बीच, अटकलों का बाजार गर्म
सिंघु बॉर्डर पर SHO पर तलवार से हमला, पुलिस की जीप लेकर भागा आरोपित गिरफ्तार
टिक टॉक का भारतीय विकल्प है चिंगारी ऐप
गौतमबुद्ध नगर: एमसीडी चुनाव में जीत पर AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न