महिला क्रिकेट टीम को अब तक नहीं मिली टी-20 विश्व कप की इनामी राशि, पिछले साल फाइनल में पहुंची थी

नई दिल्ली, प्रेट्र। ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को इस हफ्ते के अंत तक पांच लाख डॉलर (करीब तीन करोड़ 64 लाख रुपये) की इनामी राशि में अपना हिस्सा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी, तब पता चला कि खिलाड़ियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है।

ब्रिटेन के टेलीग्राफ समाचार पत्र की एक खबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के संघों के महासंघ (फिका) के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि बीसीसीआइ ने पिछले साल फरवरी-मार्च में हुई इस वैश्विक प्रतियोगिता में उप विजेता बनने के लिए मिली इनामी राशि को अब नहीं दिया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की अगुआई हरमनप्रीत कौर ने की थी। भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा।’ विलंब के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी।’

बीसीसीआइ में सभी टीमों (सभी आयु वर्ग) के खिलाड़ियों के भुगतान में तीन से चार महीने का समय लगता है। पिछले साल से हालांकि मुंबई में बीसीसीआइ का मुख्यालय देश भर में कोविड-19 की खराब स्थिति के कारण बंद है जिससे सभी भुगतान में विलंब हुआ है।

राज्य इकाई से जुड़े बीसीसीआइ के पूर्व पदाधिकारी ने कहा, ‘सिर्फ महिला टीम का भुगतान नहीं है। पुरुष टीम का केंद्रीय अनुबंध, अंतरराष्ट्रीय मैच फीस, पुरुष और महिलाओं की घरेलू मैच फीस, मौजूदा स्थिति के कारण सभी में समय लग रहा है। यहां तक की कोविड से जुड़ी स्थिति खराब होने से पहले भी घरेलू सत्र मार्च में खत्म हुआ और पूरा भुगतान सितंबर तक ही होता। इस मामले में आपको देखना होगा कि बीसीसीआइ को भुगतान कब हुआ। अगर उन्हें टूर्नामेंट के ठीक बाद हुआ तो यह विलंब है, लेकिन प्रक्रिया में कुछ समय लगता है। और जहां तक मेरी जानकारी है, पुरुषों और महिलाओं दोनों के साथ ऐसा है।’

यह भी देखे:-

कोविड-19: कोरोना ने पांच माह के बाद फिर पकड़ी रफ्तार, अगले 45 दिन में क्या होगी देश में स्थिति
योगी का कानपुर दौरा आज: तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां परखेंगे सीएम, गांवों को सजाने में जुटे अफसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ, पहले दिन 150 युवाओं ने...
हवाई सफर में कोरोना गाइंडलाइस न मानने वालों को उतार दिया जाएगा: DGCA की चेतावनी
भारत बायोटेक की आज डब्ल्यूएचओ के साथ बैठक, कोवैक्सीन को मान्यता देने पर होगा फैसला
कोरोना को लेकर सभी समस्याओं का निराकरण के लिए   इटीग्रेट कंट्रोल रूम का नंबर जारी   
सूरजपुर तिराहे पर सार्वजनिक शौचालय शुरू, 29 जल्द मिलेंगे
ग्रेनो को अलग लुक देंगे नए लोगो व साइनेज बोर्ड के डिजाइन  
इस साल पूरे देश में सामान्य रहेगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी
‘चाहता था मेरी शादी एक लड़के से हो इसलिए मर रहा हूं’, नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान
जीत से उत्साहित ममता-योगी को देंगी टक्कर, कर लिया है ये प्लान?
गलगोटिया कॉलेज में महिला शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिये ‘‘अनन्ता’ नामक सुंदर कार्यक्रम आयोजित
कूड़ा डालने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
सीतापुर: लगातार तीसरे दिन ईडी की टीम ने जेल में आजम खां से पूछताछ की
अपने जन्मदिन के दिन यूपी के पूर्व सीएम एन.डी. तिवारी ने ली अन्तिम सांस, यूपी में शोक की घोषणा
रोड को डुबो रहा है खुले नाले का गंदा पानी , नोएडा प्राधिकरण बेपरवाह