एसडी कन्या इंटर कॉलेज में छात्राएं शिक्षिका बन किया स्कूल का संचालन
बिलासपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने शिक्षकों और प्रधानाचार्या ममता शर्मा को उपहार भेंट किया। इस मौके पर स्कूल में पूरे स्कूल को छात्रों ने ही चलाया।
छात्रा ही प्रधानाचार्या बनी, छात्रा टीचर बनी, पूरे दिन छात्राओं ने बच्चों को पढ़ाया। इस बारे में स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूली छात्राओं ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस मौके पर ममता शर्मा ने कहा एक शिक्षक ही होता है जो कच्ची मिट्टी रूपी बच्चे को एक नया आकार देता है उसे तमाम संस्कारो ,उच्च गुणों और उच्च शिक्षा देकर देश और समाज के लिये तैयार करता है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नंदगोपाल वर्मा ने कहा कि वैसे तो मनुष्य का पहला शिक्षक उसके माता पिता ही होते है । एक इंसान के जीवन मे अलग अलग रूपों मे शिक्षक होता है ।हमे अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिये क्योंकि शिक्षक अपने अंदर के सम्पूर्ण ज्ञान को अपने विद्यार्थियों को देना चाहता है ।एक व्यक्ति जब बड़ा होकर उपलब्धि हासिल करता है तो सबसे ज्यादा खुशी उसके गुरु को होती है।
इस मौके पर फिजा प्रधानाचार्या और सिमरन विधूड़ी उपप्रधानाचार्य के अलावा आकांक्षा ,श्वेता, प्रीती ,शहजीन सैफ़ी, ज्योति ,निशा, साक्षी, जीनत ,अलीशा, इफरा, ऋतु ,अरीशा , दर्शिका, शिवांगी, शेला, सोनम, रूबी, शेली, ललिता, भावना , शिवानी, बीना शिक्षक बनी इस मौके पर प्रतीक्षा शर्मा ,कनक शर्मा, प्रीति सिंघल, रेहाना खान, अजय रानी, कुसुम शर्मा, बबिता नागर , तरुना शर्मा , अनीता रानी ,ऋतु गोयल ,रतन सिंह, प्रदीप शर्मा, कीर्ति, ममता, प्रियंका, एकता सहित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया इस मौके पर घनश्याम पाल खालिद सैफ़ी शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी हरिबाबा होमनिधि सहित स्कूल के सभी शिक्षक और छात्रा मौजूद रहे। — रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी