ग्रेटर नोएडा में चोर बेख़ौफ़, कंप्यूटर शॉप से पांच कम्प्यूटर चोरी
ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाजार में स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोर पांच कंप्यूटर चोरी करके ले गए हैं। दुकानदार सोमवार की रात दुकान बंद करके अपने घर चल गया था। इस बीच रात को चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने कासना कोतवाली पुलिस से शिकायत की है।
सेक्टर अल्फा दो में रहने वाले जफीर की रामपुर के बाजार में कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात को वह दुकान बंद करके घर चल गया। रात में चोर दुकान का शटर तोड़कर पांच कंप्यूटर चोरी करके ले गए। सुबह होने पर वह दुकान पर पहुंचा तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।