‘‘सांसद कोविड हेल्पलाईन’’ पर समस्या का किया जा रहा है समाधान
गौतमबुद्वनगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा द्वारा संचालित ‘‘सांसद कोविड हेल्पलाईन’’ पर निरंतर नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा एवं सिकन्दराबाद तक के लोगों की सूचनाएं प्राप्त हो रही है, जिनको भी जिस प्रकार की समस्या है वह हेल्पलाईन पर सम्पर्क कर रहा है जिसकी सूचनाएं सूनने के बाद समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। कई मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया, रेमडेसिविर इंजेक्षन की उपलब्धता कराया, ब्लैक फंगस की समस्या से पीड़ित मरीजों को भर्ती कराकर दवाईयों की उपलब्धता कराया। सैक्टर एवं गांवों में हेल्पलाईन सूचना के आधार पर सैनेटाईजेषन का भी कार्य कराया गया और कई नागरिकों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेषन एवं स्लाट मिलने में आ रही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनके रजिस्ट्रेषन कराकर स्लाट दिलवाने में मदद करायी गयी। नोएडा एवं जेवर क्षेत्र में जरूरतमंदों मरीजों को घर पर इलाज हेतू आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कांस्ट्रेटर एवं मेडिसीन किट उपलब्ध कराया गया।
सांसद द्वारा संचालित कोविड हेल्पलाइन सुचारू रूप से कार्य कर रही है और जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। कोई भी जरूरतमंद 01202444442 पर प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक सम्पर्क कर समस्याएं अवगत करा सकता है।