सावित्री बाई इंटर कॉलेज में शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा :आज सावित्री बाई इंटर कॉलेज में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने गुरुजनों के सम्मान में गीत, नृत्य, कविता, लघु नाटिका, और विचारों का प्रस्तुतीकरण किया।
छात्राओं द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने उत्साह से भाग लिया। छात्राओं ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षक छात्राओं के प्रगति की वह नीव है जो उनके लक्ष्य तक पहुँचने में हर संभव मदद करते हैं।
प्रधानाचार्य रीमा डे ने सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा अच्छा शिक्षक वो है जो जीवनपरान्त विद्यार्थी बना रहता है और इस प्रक्रिया में व केवल किताबों से ही नहीं अपितु विद्यार्थियों से भी सीखता है।