#RespectPractitioners:ये डॉक्टर-झोला छाप..
(विशेष संकलन: रोहित कुमार):
ये डॉक्टर-झोला छाप।
जाती कहाँ गाँव की जनता,
हमें बतायें आप।
बड़े डॉक्टर लूटते,
नित बढ़ती उनकी फीस।
दया तनिक भी है नहीं,
भला करें जगदीश।
जो भी फंस जाता उनकी,
वे जेबें लेते नाप।
अस्पताल सरकारी हैं,
बस हाथी के दाँत।
लापरवाही घोर वहाँ,
होती है दिन-रात।
बड़े हिम्मती होते हैं ,
ये डाॅक्टर -झोला छाप।
हर चट्टी-चौराहे पर,
है इनकी दुकान।
सभी रोग के विशेषज्ञ की,
बना चुके पहचान।
कम पैसे में दे देते ये,
दवा बहुत ही टाप।
विनती है सरकार से,
उनको न तड़पाये।
कौशल विकास में जल्दी से,
उनकी भी ट्रेनिंग करवाये।
उन्हें सताना होगा देखो,
घोर बहुत ही पाप।
अगर न होते ,ये डाॅक्टर-झोला छाप।
जाती कहाँ गाँव की जनता,
हमें बतायें आप।
#RespectRuralDoctors
#RespectPractitioners
#RohitKumar