गांव का लाल महामारी में डाक्टरों की टीम लेकर पहुंचा गांव
गांव का लाल महामारी में डाक्टरों की टीम लेकर पहुंचा गांव
बिलासपुर(खालिद सैफी):दनकौर ब्लॉक के जुनेदपुर गांव में कोरोना जैसी महामारी को लेकर गांव जुनेदपुर के ही युवा डॉक्टर कुलदीप नागर एवं डॉ अमित नागर ने गांव की चौपाल पर स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाया गया गांव के पूर्व प्रधान एवं शहीद दरियाव सिंह नागर समिति के अध्यक्ष सुनील नागर ने बताया इस महामारी में बीमार लोग हॉस्पिटल नहीं जा पा रहे और ना ही हॉस्पिटलों में सुविधाएं मिल पा रही हैं गांव के कुछ लोग हॉस्पिटल जाने से भी डर रहे हैं डॉक्टर कुलदीप नागर नहीं बताया गांव में खांसी जुकाम बुखार जैसी बीमारी ही है जिसमें करीब 200 महिला एवं बुजुर्गों की जांच कराई गई एक व्यक्ति जिसका नाम सूरज है उस के पैर में भयंकर चोट लगी हुई थी जो हॉस्पिटल नहीं जा पा रहा था जिससे उसके पैर में गुलाब पड़ गया था जिसको आज घर पर ही पट्टी और उसकी साफ सफाई कराई गई और दवाई दी गई डॉ अमित नागर ने बताया गांव में कैंप लगाकर गांव के लोगों की जांच कराई ज्यादातर लोग स्वास्थ्य यह बड़े सौभाग्य की बात है हमारे गांव में भयंकर बीमारी से कोई भी व्यक्ति नहीं मिला आज हमारे हमने और हमारी टीम ने लोगों की जांच करी वह दवाइयां देकर उन्हें आगे कोविड-19 से बचने के उपाय बताएं डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर सौरव गुर्जर डॉ विनय गुप्ता एवं ग्रामीण मौके पर धीरज नागर एडवोकेट कुलदीप नागर रमेश नागर इंदरजीत नागर भंवर सिंह नागर संजय प्रधान मुनेंद्र नागर फिरे नागर बलजीत नागर सिद्धू नागर मेघराज नागर रनपाल नागर नरेंद्र नागर जय वीर नागर पंडित राम किशन शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।