दनकौर के बाबा सुखामल अस्पताल में मिलेगी नि:शुल्क कोरोना किट और दवाइयां
दनकौर के बाबा सुखामल अस्पताल में मिलेगी नि:शुल्क कोरोना किट और दवाइयां
दनकौर(खालिद सैफी):कस्बे में स्थित बाबा सूखामल डालचंद अस्पताल में कोरोना मरीजों को किट और दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी। साथ ही देहात क्षेत्र के लोगों के लिए 10 बेड का कोविड वार्ड अस्पताल में जल्द शुरू किया जाएगा। जिससे कि गांवों में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को निजात मिलेगी।
श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश गर्ग व सुशील बाबा ने बताया कि कस्बे में रमेश चंद्र विद्यावती ट्रस्ट द्वारा अस्पताल को संचालित किया जा रहा है। ट्रस्ट के लोगों ने गांवों में कोरोना से जान गंवा रहे लोगों को देखते हुए किट और दवाइयां निशुल्क देने का निर्णय लिया है। गांव में कोरोना मरीजों को उपयुक्त उपचार नहीं मिल रहा है। जिससे लगातार मौत हो रही हैं। क्षेत्र में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार की तरफ से भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसे देखते हुए करीब 7 दिन में अस्पताल में ही 10 बेड का कोविड वार्ड शुरू किया जाएगा। जिसमें कम दरों में कोरोना मरीज को इलाज मिल सकेगा।