पांच शिविर केंद्रों पर 676 कोविड जांच व 476 टीका लगाए गए
पांच शिविर केंद्रों पर 676 कोविड जांच व 476 टीका लगाए गए
बिलासपुर:बुधवार को दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पांच शिविर केंद्रों पर कोविड एनटीजन 410 व आरटीपीसीआर 266 लोगों की जांच की गई। वहीं दूसरी तरफ 18 से 44 वर्ष तक के मंडीश्याम नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 99, दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 107 व डाढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 86 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के दनकौर पीएचसी पर 59, डाढा सीएचसी पर 50 व पथिक स्टेडियम पर 75 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया । अपर शोध अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया प्रत्येक दिवस 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दनकौर स्वास्थ्य केंद्र पर 9 बजे सुबह से दो काउंटर बनाकर टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों से अपील की कोविड टीकाकरण जरूर कराए। इस मौके पर पुष्पा, मनीषा, ज्योति गौतम, अन्नू शर्मा, कमलेश, धरम शर्मा, राकेश शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर व अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।