शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते हैं – डॉ.गुरिंदर सिंह ग्रुप वाईस चांसलर एमिटी , “डैडी” का प्रोमोशन करने एमिटी ग्रेनो पहुंचे फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल
ग्रेटर नोएडा :आज एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा कैंपस में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमिटी के ग्रुप वाईस चांसलर डॉ. गुरिंदर सिंह ने हिस्सा लिया। उन्होंने सभी शिक्षको को प्रेरित करते हुए कहा की शिक्षक की देश के भविष्य गढ़ते हैं तथा भारत वर्ष में शिक्षक और भगवान को सामान माना गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बनना कोई पेशा नहीं है बल्कि यह तो आत्मसंतुष्टि के लिए किया गया तप है I
इस अवसर पर आगामी फिल्म डैडी के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल फिल्म कास्ट के साथ आये थे, उन्होंने भी सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी. अर्जुन रामपाल ने यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ खूब मस्ती की और डांस भी किया। उन्होंने सभी को अपनी फिल्म डैडी के बारे में बताया और सभी को फिल्म का आनंद उठाने को कहा. इस दौरान छात्रों ने भी कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.
इस अवसर पर पर लंदन की केंट और ब्रुनेल यूनिवर्सिटी से भी 15 छात्रों का समूह शैक्षिक यात्रा पर एमिटी यूनिवर्सिटी आये हुए थे, उन्होंने भी इन सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। लंदन से आये छात्रों ने भारतीय संगीत पर डांस कर सभी उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर डीन ब्रिगेडियर हरदीप सिंह धानी, प्रोफेसर जे यस जस्सी, वाईस प्रेजिडेंट ऐ के चौधरी और अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे।