नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाया नेफोमा ऑक्सीजन बैंक, अब 24 घंटे मिलेगी ऑक्सीजन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन एक संजीवनी बन गयी, सेक्टर 16सी में गौरसिटी आर्केड, गौर सिटी 2 में फ्लैट ओनर्स की संस्था नेफोमा ने सोसाइटी निवासियों मैं कोरोना मरीजों में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए आज नेफोमा ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की जिसका उदघाटन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर ब्रहम सिंह ने किया ।
नेफोमा टीम द्वारा पिछले 10 दिन से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से सोसायटीओं में चल रहे L1 सेंटर को हरिद्वार से ऑक्सीजन भरवा कर दी जा रही थी उसके बाद हरिद्वार डीएम द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें उत्तराखंड राज्य के बाहर के ऑक्सीजन सिलेंडर को भरने से मना कर दिया गया उसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मदद से नेफ्रोमा द्वारा गाजियाबाद से ऑक्सीजन सिलेंडर भर कर दिए जा रहे है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया सोसाइटी में आरडब्लूए और एओए द्वारा चल रहे L1 सेंटर मैं ऑक्सीजन की सप्लाई जैसे पहले हो रही थी उसी तरह होगी नेफोमा ऑक्सीजन बैंक बनाने का मतलब यह है कि इमरजेंसी में जिस किसी मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है वह नेफोमा ऑक्सीजन बैंक आकर सिलेंडर प्राप्त कर सकता है
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि अभी हमने 20 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर से शुरुआत की है जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आस पास की सोसाइटी निवासियों को कोरोना बीमारी में ऑक्सीजन की दिक्कतों से फायदा मिलेगा, नेफोमा टीम हमेशा प्रयासरत है कि किसी की भी आक्सीजन की वजह से जान ना जाए
नेफोमा उपाध्यक्ष महावीर ठुस्सू ने बताया कि हमारे सिलेंडर पचास लीटर के 20 सिलेंडर है और यह हाई प्रेशर सिलेंडर है जिसका प्रेशर 200 BAR है, सिलेंडर लेंने की प्रक्रिया सिम्पल है पेशंट को अपना कोविड रिपोर्ट , आधार कार्ड की कॉपी , डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन लाना अनिवार्य है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सी॰ई॰ओ॰ नरेन्द्र भूषण ने नेफोमा टीम को हार्दिक बँधायी देते हुए शुभ कामना संदेश दिया है और पूरी टीम को इस नेक कार्य के लिए बँधायी दी है।
इस मौके पर नेफोमा टीम से आदित्या अवस्थी , श्याम गुप्ता , उमेश सिंह, राहुल यादव, एवम् अन्य सदस्य उपस्थित रहे।