बिलासपुर पीएचसी को कोविड अस्पताल बनाने की मांग
बिलासपुर पीएचसी को कोविड अस्पताल बनाने की मांग
बिलासपुर(खालिद सैफी):सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर को लेकर एक पत्र जिलाधिकारी के नाम ओमकार भाटी ईसेपुर संयोजक मेरठ मंडल विश्व हिन्दू महासंघ ने एस डी एम सदर प्रसून द्विवेदी को सौंपा जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर पर वैक्सिनेशन तथा ओपीडी व कोराना सेंटर बनाने तथा पैथोलोजी लेब प्रारम्भ करने आक्सीजन प्लांट लगाने की माँग की जिसमे उन्होंने बताया की यह एक लाख की आबादी पर केन्द्र है तथा यह ग्रामीण क्षेत्र है कोराना को देखते हुए यहाँ सम्बन्धित व्यवस्था करना आवश्यक है जिससे ग्रामीण क्षेत्र को बचाया जा सके । इस मौके पर हरेंद्र शर्मा, विनय शास्त्री, अनुपम तायल, आदेश तायल आदि मौजूद थे।