कोरोना संकट काल में गरीबों के घरों तक पहुंच रही युवाओं की मदद
कोरोना की महामारी ने आम लोगों को संकट में डाल दिया है। गरीब-मजदूर परिवार के लोग आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों तक मदद पहुंचाने के लिए नव ऊर्जा युवा संस्था के युवाओं ने हाथ बढ़ाया है।
कोरोना काल में युवाओं की टीम लोगों की मदद कर रही है जिसमें मुख्य रूप से कोरोना मरीज को ऑक्सीजन पहुँचाना, निःशुल्क मास्क एवं राशन वितरण, कोरोना से मरने वालों अंतिम संस्कार करवाना।
अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के गांवों में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही मौतों से लोगों में डर का माहौल हैं लोगों में जागरूकता की बहुत कमी है। हमारा मकसद लोगों में जागरूकता फैलाना है जिससे की लोग खुद की सुरक्षा करके कोरोना संक्रमण को खत्म कर सके। इस दौरान ग्राम गढ़ी शाहदरा सेक्टर 142 में लोगों को वायरस के प्रति जागरूक एवं निःशुल्क मास्क का वितरण किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। बचाव ही इसका उपाय है। मास्क का प्रयोग करें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। गर्म पानी ही पिएं। संस्था के युवा टोली बनाकर हर नोएडा के हर ग्राम एवं बस्तियों में जाएं और लोगों को जागरूक करें।
इस दौरान एम एस विजिलेंट सिक्योरिटी, प्लेसमेंट सर्विसेज द्वारा मुख्य रूप से सपोर्ट किया जाता है। प्रेरणादायी युवाओं की मदद कोरोना योद्धा से कम नहीं है। जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं।
इस मौके पर दीपक चौधरी, अनमोल सहगल, दीपक कनौजिया, पुष्कर शर्मा, सचिन गुप्ता, दीपेश राणा, अनिल भाटी आदि मौजूद रहे।