कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर महिला को पिलाया नशा, फिर दोस्तों संग मिलकर किया…
नोएडा। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 में रहने वाली एक महिला ने तीन लोगों पर सामूहिक बलात्कागैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह सेक्टर-8 में रहती है।
उसका पति कुछ समय से बीमार है। उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति उसके पति के उपचार कराने के बहाने उसके घर आने-जाने लगा। महिला का आरोप है कि एक दिन रात कोउक्त व्यक्ति ने उसे व उसके बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया तथा उसके साथ बेहोशी की हालत में स्वयं व अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर बलात्कार किया।
महिला का यह भी आरोप है कि उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जब सुबह को महिला को होश आया तो उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।