ग्रेटर नोएडा : आर्ट ऑफ़ लिविंग एवं आईएएचवी ने जिम्स अस्पताल एवं आईएमए को बीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया
आर्ट ऑफ लिविंग एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यू , अप्रैल 2021 से भारत में आई कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करा रही है। IAHV स्थानीय आवश्यकताओं की पहचान करके,अपने साथी नेटवर्क के माध्यम से धन जुटाने, चिकित्सा उपकरणों की सोर्सिंग करने और कोविड केयर सेंटर स्थापित करने और स्थानीय अधिकारियों को चिकित्सा आपूर्ति वितरित करने के लिए काम कर रहा है । संस्था के वालंटियर कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.
कोविड रोगियों के इलाज के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग एवं आईएएचवी ने गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ओफ़ मेडिकल साइंसेस ग्रेटर नोएडा (GIMS) एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा को बीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए।
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने सभी लोगों को मिल कर मज़बूती से इस विकट परिस्थिति से लड़ने का संदेश दिया है.
दूसरी लहर में, आईएचवी अपने सहयोगियों के समर्थन के माध्यम से अब तक 3000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर , 2 मिलियन मास्क , 100 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने में लगा हुआ है. इसके अलावा भुवनेश्वर, हैदराबाद और दिल्ली में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाने का काम भी जारी है.
डॉ. राकेश गुप्ता, निदेशक, जीआईएमएस ने संस्थान का धन्यवाद किया और कहा की इस तरह की सहायता मरीजों के उपचार में बहुत ही मददगार साबित होगी. डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्ष आईएमए उत्तर प्रदेश , एवं डॉ संदीप सहाय अध्यक्ष आईएमए ग्रेटर नॉएडा ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस से आईएमए को जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में मदद मिलेगी.
डॉ. अमित गुप्ता, एपेक्स मेम्बर आर्ट ऑफ़ लिविंग ने कहा की संस्था भविष्य में भी हर सम्भव प्रयास करती रहेगी.