फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने जाल बिछाया
गौतम बुध नगर ,जारचा थाना अंतर्गत एनटीपीसी में फिर से तेंदुआ दिखाई दिया, वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
एनटीपीसी दादरी परिसर में एक बार फिर तेंदुआ दिखा है। तेंदुआ सात मई को परिसर में एश माउंट पर घूमता सीसीटीवी में कैद हुआ है। एनटीपीसी प्रबंधन ने इसकी सूचना सोमवार को वन विभाग को दी है। साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में एडवाइजरी जारी की है।
एनटीपीसी द्वारा बताया कि प्लांट के अंदर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। एश माउंट में पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक तेंदुआ दिखा है। फुटेज सात मई की है। तेंदुआ दिखने की सूचना सभी कर्मचारियों के साथ वन विभाग को दी गई है। कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने एनटीपीसी प्लांट में पहुंचकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एनटीपीसी प्लांट में तेंदुआ होने की पुष्टि हुई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं। सर्च अभियान भी शुरू किया गया है।