भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी की बैठक
ग्रेटर नोएडा : आगामी 17 सितम्बर को शिल्पकला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा आईईसी कॉलेज के निकट स्थित छठ पूजा स्थल पार्क में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को बीटा – 1 में पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।
सोसाइटी के संयोजक सुनील कुमार उपाध्याय ने बताया 17 सितम्बर की सुबह शिल्प देवता भगववान विश्वकर्मा की पूजा -अर्चना और हवन किया जायेगा। इसके पश्चात आरती और प्रसाद वितरण किया जायेगा। शाम को रंगारंग कार्यकम में महुआ टीवी के कलाकार भोजपुरी संगीत नृत्य का कार्यक्रम पेश करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह शामिल होंगे।
बैठक में पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष भूपेश मिश्रा, महासचिव विजय शंकर राय, रोहित प्रियदर्शन, चंद्रकेश शर्मा, भरत निषाद, राजेश मुखिया, अजीत पांडेय, गंगा सागर गिरी, रामकुमार मिश्रा, गजेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, जीतेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा आदि पदाधिकारी शमिल हुए।