80 कोविड टीका लगाए, 5 कोविड मरीजों को दवा किट वितरण
80 कोविड टीका लगाए, 5 कोविड मरीजों को दवा किट वितरण
बिलासपुर(खालिद सैफी) शनिवार को दनकौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष से ऊपर 80 लोगों को कोविड टीका लगाए गए । अपर शोध अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया प्रत्येक दिवस सोमवार से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कासना स्थित जीआईएमएस पर 10 बजे सुबह से टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जाएगा। आन लाइन रजिस्टेशन पर समय तारिख मिलेगी। महिला स्वास्थ्य कर्मी सरिता शर्मा ने टीका लगाया। इस मौके पर राकेश शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर जन्म मृत्यु प्रमाण, धरम शर्मा, संजय नागर आदि मौजूद थे।
वहीं दनकौर कस्बे में कोविड संक्रमित होम करन्टीन 5 मरीजों को अपर शोध अधिकारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में डाक्टर पूनम यादव, महिला स्वास्थ्य कर्मी सुषमा द्वारा घर घर जाकर दवा किट वितरण किया गया ।