जुम्मा अलविदा नमाज को लेकर हुए झगड़े के छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
जुम्मा अलविदा नमाज को लेकर हुए झगड़े के छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
दनकौर (खालिद सैफी)- दनकौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अट्टा फतेहपुर में शुक्रवार को जुम्मा अलविदा की नमाज को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट व पथराव मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दनकौर कोतवाली के एसएसआई फिरोज खान ने बताया। कि शुक्रवार को अट्टा फतेहपुर गांव में जुमा अलविदा की नवाज ईमाम द्वारा कोविड -19 के नियमो के अनुसार सम्पन्न कराई गयी थी । मगर कुछ ग्राम वासियो द्वारा इमाम पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए कहा गया कि हम लोगो को जुमा अलविदा कि नवाज में शामिल किये बिना ही नवाज सम्पन्न कराने का आरोप लगाते हुए और गाली गलौज करने लगे । इसी बात को लेकर वहां मौजूद दो पक्षो में पथराव व मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। जिसमें करीब 10 लोग घायल भी हुए थे जिन्हें पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जिसके संबंध में चौकी प्रभारी उ0नि0 संदीप गहलोत द्वारा विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिनमें छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।दनकौर कोतवाली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए भूरा नसीर निजामुद्दीन,सगीर, कासिम और शमशेर समेत छह अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया है।