ग्रेटर नोएडा : आक्सीजन गैस के भरने के लिए कुल 23 सिलेंडर को देर रात रवाना
ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सहियोग से नेफोमा टीम ने विभिन्न सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बी॰एच॰ई॰एल॰ , हरिद्वार में आक्सीजन गैस के भरने के लिए क़रीब बड़े और छोटे कुल 23 सिलेंडर को देर रात रवाना किया।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की हम लोग लगातार अथॉरिटी के पदाधिकारियो के सम्पर्क में थे चुकी ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आक्सीजन गैस की समस्या बढ़ती जा रही थी हमें प्राधिकरण की तरफ़ से सुझाव आया की यदि हम गाड़ी की व्यवस्था कर लेते है तो हमारी गाड़ी हरिद्वार से गैस भरवा सकती है गैस का खर्च नॉमिनल है जो कि निवासियों द्वारा वहन किया जाएगा।
नेफोमा को प्राधिकरण से यह जानकारी मिलने के बाद विभिन्न सोसाइटी के प्रतिनिधयों से बात करके सोसाईटी में चल रही केयर यूनिट को ऑक्सीजन की आवश्यकता को समझा ।
महागुन माईवुड में रहने वाले अनिल वर्मा ने डाटा इकट्ठा किया और संयुक्त रूप से पैसे इकट्ठे करके बी॰एच॰ई॰एल॰ के नाम पैसे ट्रान्स्फ़र कर दिए, जिसके बाद अफ़िशल कार्यवाही के बाद लेटर जारी किया गया, प्रमुख सोसाइटी महागन माईवुड गौरसिटी कीजी सी 1, 2 , 16 व ग़ौर सौंदर्यम शामिल है ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण व उनकी समस्त टीम का इस पहल का स्वागत किया है और निवासियों से अनुरोध किया है कि वह आक्सीजन की सप्लाई के लिए नेफोमा टीम से सम्पर्क करे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद की जा सके ।