कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रहा आई आईएमटी कॉलेज
बुकिंग सुबह १० बजे के पहले मोबाइल न० 7302254554 पर देनी होगी
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित आईआई एमटी कॉलेज द्वारा जो व्यक्ति ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमित है उनके लिए सात्विक व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।कोरोना काल में व्यक्ति जहा एक दूसरे से दूरी बनाए हुए है,वहीं आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेजेज के चेयरमैन श्री योगेश मोहन गुप्ता व प्रबंध निदेशक श्री मयंक अग्रवाल द्वारा यह पुनीत कार्य प्रारम्भ किया गया है।बहुत से ऎसे कोरोना मरीज व उनके परिवार हैं जो भोजन नहीं बना सकते ऎसे में कॉलेज द्वारा बहुत पुण्य कार्य किया जा रहा है।यह कार्य पिछले वर्ष भी कोरोना मरीजों के लिए किया गया था। प्रतिदिन लगभग १०० परिवारों के ३०० वक्तिओ के लिए दोपहर १ बजे तक भोजन प्रदान किया जाता है।भोजन की बुकिंग सुबह १० बजे के पहले मोबाइल न० 7302254554 पर देनी होगी ।श्री उमेश कुमार निदेशक आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के देख रेख में यह कार्य किया जा रहा है।